सार

राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को दिनदहाड़े कन्हैयालाल नामक टेलर की निर्मम हत्या हो गई। घटना के 5 घंटे बाद पुलिस ने हत्यारों को राजसमंद जिले से गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन इस वीभत्स हत्या के बाद शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है।

उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को दिनदहाड़े कन्हैयालाल नामक टेलर की निर्मम हत्या हो गई। घटना के 5 घंटे बाद पुलिस ने हत्यारों को राजसमंद जिले से गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन इस वीभत्स हत्या के बाद शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, बीजेपी के तमाम बड़े नेता और खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना की निंदा करते हुए लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

उदयपुर जिले में धारा 144 लागू लगा दी गई है। शहर के 7 थाना क्षेत्रों - धानमण्डी, घण्टाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपूरा व सविना पुलिस थाना क्षेत्रों में आगामी आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान इन क्षेत्र में आमजन का आवागमन बंद रहेगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नियोजित अधिकारी, कार्मिक, आवश्यक सेवाओं में नियोजित व्यक्ति, परीक्षाओं के परीक्षार्थी एवं परीक्षा आयोजन में नियुक्त स्टाफ के लिए कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी। पूरे प्रदेश में पुलिस ने सख्त निर्देश दिए हैं। भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है।

उदयपुर हत्याकांड में शहर से 120 किमी दूर से दबोचे गए दोनों हत्यारे

मंगलवार दोपहर को टेलर कन्हैयालाल नामक युवक की हत्या के बाद फरार हुए दोनों हत्यारों को पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। करीब 5 घंटे के बाद दोनों आरोपियों को उदयपुर के पड़ोसी जिले राजसमंद से पकड़ा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद दोनों ने जो वीडियो जारी किया था, उसमें दोनों ने अपना नाम बताया था। उसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का मानना है कि इस घटनाक्रम में कुछ और भी लोग शामिल हो सकते हैं। उनको भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है । 

अपने दोस्त के घर जाकर छुप गए थे दोनों

उदयपुर पुलिस ने रियाज और गौस की गिरफ्तारी के मामले में फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया है। हालांकि सीएम ने गिरफ्तारी की बात कही है, हालांकि नाम की पुष्टि गहलोत के ट्वीट में नहीं है। रियाज और गौस को उदयपुर से करीब 120 किलोमीटर दूर राजसमंद जिले से उनके एक दोस्त के यहां से पकड़ा गया है। मंगलवार दोपहर में उदयपुर में हत्या करने के तुरंत बाद दोनों राजसमंद के लिए रवाना हो गए थे। इनमें से एक युवक भीलवाड़ा जिले का रहने वाला है और एक हर एक राजसमंद का। 

बताया जा रहा है कि दोनों ने 17 जून से लेकर 28 जून तक 7 से ज्यादा वीडियो बनाए थे और इन वीडियो को लगातार सोशल मीडिया पर पूरी प्लानिंग के तहत वायरल किया था। पुलिस तमाम वीडियो देख चुकी है। इन्हीं के आधार पर तीन अन्य लोगों की और तलाश की जा रही है। 

गौरतलब है कि उदयपुर में हुए इस बवाल के बाद 24 घंटे के लिए उदयपुर जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

क्या है उदयपुर का मामला

28 जून, दिन मंगलवार। दोपहर में बाइक सवार 2 लोग शहर के धानमंडी इलाके में मौजूद सुप्रीम टेलर्स की दुकान में घुसे। दोनों ने दुकानदार कन्हैयालाल (40) से कहा- हमें कपड़े सिलवाने हैं। कन्हैया ने नाप लेना स्टार्ट कर दिया। तभी अचानक पीछे खड़े हत्यारे ने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। दोनों ने तलवार से कई वार कन्हैया के ऊपर किया। ऑन द स्पॉट उसकी मौत हो गई। बता दें, कुछ दिन पहले उसने नुपुर शर्मा के सपोर्ट में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था। जिसके बाद समुदाय विशेष से उसको लगातार धमकियां मिल रही थी। उसने 6 दिन से दुकान भी नहीं खोली थी। इतना ही नहीं, उसने धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। वो गोवर्धन विलास इलाके का रहने वाला था। हालांकि, पुलिस ने कन्हैयालाल के दोनों हत्यारे रियास और गोस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं।

इसे भी पढ़े- 


यह भी पढ़ें-उदयपुर में तनावः हत्यारों ने कपड़े की नाप ले रहे शख्स का काटा गला, नुपुर शर्मा के सपोर्ट में डाला था पोस्ट

यह भी पढ़ें-उदयपुर में युवक की मौत पर बवाल : घटना के विरोध में बाजार बंद, उदयपुर में 6 IPS समेत 3000 पुलिस जवानों की टीम

शहर से 120 किमी दूर पकड़े गए उदयपुर हत्याकांड के दोनों हत्यारे, 8 दिन में बनाया था 7 से ज्यादा वीडियो