सार

कोरोना वायरस फैल जाने की वजह से लॉकडाउन में सभी अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। पहले पार्टनर्स अक्सर एक-दूसरे से मिल लिया करते थे। इससे संबंधों में ताजगी बनी रहती थी। अब यह मुमकिन नहीं है। 
 

रिलेशनशिप डेस्क। कोरोना वायरस फैल जाने की वजह से लॉकडाउन में सभी अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। पहले पार्टनर्स अक्सर एक-दूसरे से मिल लिया करते थे। इससे संबंधों में ताजगी बनी रहती थी। अब यह मुमकिन नहीं है। अगर आप किसी से लंबे समय तक संपर्क में नहीं रहेंगे तो इससे धीरे-धीरे एक तरह की उदासीनता और संबंधों में दूरी आने लगती है। कहावत है - नजर से दूर, दिल से दूर। मिल नहीं पाने के कारण प्रेमी-प्रेमिका बेचैनी भी महसूस करने लगते हैं। अगर वे लंबे समय तक नहीं मिले तो कुछ भावनात्मक परेशानियां भी हो सकती हैं। इसका संबंधों पर बुरा असर पड़ता है। जानें, लॉकडाउन में भी आप कैसे अपने चाहने वाले के दिल के करीब रह सकते हैं।

1. सोशल मीडिया का करें इस्तेमाल
जब आप आमने-सामने नहीं मिल सकते तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर एक-दूसरे के संपर्क में रहें। आप फेसबुक मेसेंजर या वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेज सकते हैं और एक-दूसरे का हाल ले सकते हैं। लेकिन यह लिमिट में ही करें। सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने से मानसिक तनाव बढ़ता है। 

2. पार्टनर के लिए कोई गिफ्ट बनाएं
आप अगर अपने पार्टनर के दिल के करीब रहना चाहते हैं तो उसके लिए खुद कोई गिफ्ट बनाएं। इसके बारे में पार्टनर को बता दें। आप कोई पेंटिंग, कोई इम्ब्रॉइडरी या जूलरी डिजाइन कर सकते हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद जब यह आप पार्टनर को गिफ्ट करेंगे तो उसे बहुत ही अच्छा लगेगा। 

3. फोन पर करें बात
पार्टनर से नजदीकी महसूस करने के लिए आप उससे फोन पर बात कर सकते हैं। इसके लिए समय तय कर लें। फोन पर बात करते हुए आप अपनी फीलिंग्स बता सकते हैं और कोई समस्या हो तो उसकी भी चर्चा कर सकते हैं। आप चाहें तो वीडियो कॉल भी कर सकते हैं, लेकिन कई लोगों को यह पसंद नहीं होता।

4. फैमिली मेंबर्स का हाल लें
जब भी पार्टनर से बात करें तो फैमिली मेंबर्स का हाल लेना भी मत भूलें। यह ऐसा समय है कि कब कौन बीमार पड़ जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। इसलिए सबका हाल लेते रहें और किसी भी जरूरत के बारे में पूछें। हो सकता है कि किसी इमरजेंसी में आप पार्टनर के काम आ सकें।

5. बार-बार संपर्क नहीं करें
अकेले और खाली बैठे होने के कारण अगर आपका मन नहीं लग रहा हो तो बार-बार पार्टनर को फोन नहीं करें। इससे फैमिली मेंबर्स को बुरा लग सकता है और पार्टनर भी इरिटेट हो सकता है। तय समय पर ही बात करें। बाकी समय किताबें पढ़ कर या किसी दूसरे तरीके से अपना मन बहलाएं।