सार
अगर आपके मन में भी है किसी के लिए प्यार है, तो ये तरीके आपके काफी काम आने वाले हैं। जिससे आप अपने क्रश को इंप्रेस और पार्टनर का गुस्सा भी पल में कर सकते हैं दूर।
नई दिल्ली। जब हमे किसी से प्यार होता है तो वो उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाता है। उन्हें ऐसा लगता है कि, वो बस किसी तरह से अपनी फीलिंग्स अपने क्रश को बता दें। लेकिन वो ऐसा करने से कई बार रूक जाते हैं और उन्हें लगता है कि, अगर उनकी फीलिंग जानकर वो गुस्सा होकर चली गई तो, या फिर उसे कोई बात बुरी लगी। फिर क्या करेंगे ऐसे में उन्हें हमारे बताएगे टिप्स काफी काम आने वाले हैं। जिसके जरिए आप अपनी फीलिंग अपने क्रश के सामने शेयर कर सकते हैं।
बात करते समय रखें कॉन्फिडेंस
जब भी आप अपने क्रश से बात करें तो अपनी बातों में एक कॉन्फिडेंस लेकर आए ताकि वो आपकी तरफ खुद बा खुद आकर्षित हो। इससे आपकी पर्सनेलिटी पर भी काफी अच्छा असर पड़ेगा। जिसको देखकर आपका क्रश ही नहीं बल्कि आपके दोस्त भी काफी इंप्रेस हो जाएगे।
अच्छा ह्यूमर रखें
अच्छा ह्यूमर होना बेहद जरूरी है। क्योंकि आजकल के समय में हर कोई चाहता है कि, उसका होने वाला पार्टनर स्मार्ट और इंटेलिजेंट हो। उसके पास ऐसी बाते हों जो सबको सुनने में भी अच्छी लगे और उसका कोई लॉजिक हो। क्योंकि बिना लॉजिक की बाते आजकल कोई सुनना पसंद नहीं करता।
पार्टनर के हिसाब से अपने इंटरेस्ट को करें डेवलप
हर एक व्यक्ति एक अलग-अलग इंटरेस्ट (Intrest) होता है। जिसको पार्टनर को समझना आना चाहिए। उसको क्या खाना पसंद है, पसंदीदा कलर, घूमने की जगह आदि। ऐसा करने से आपका पार्टनर आपकी तरफ ज्यादा ध्यान देगा। लेकिन इन सबके चक्कर में ये मत भूल जाना की आपका क्या इंटरेस्ट है। क्योंकि लाइफ को दोनों तरफ से चलाना पड़ता है।
झूठी तारीफ ना करें
अगर आप ये सोच रहे हैं कि, झूठी तारीफ करने से आपका क्रश आपसे इंप्रेस होगा तो ऐसा तो बिल्कुल भी ना करें। इससे आपके क्रश पर ही (Negative Impact) पड़ेगा। जिसके बाद वो भूलकर भी आपके पास वापस आने के बारे में सोचेगा भी नहीं। क्योंकि आजकल के रिश्ते (Buttering) करने से नहीं चलते बल्कि उनमें ट्रस्ट (Trust) होना भी बेहद जरूरी है।
आई कॉन्टैक्ट है जरूरी
अपने पाटर्नर से आंखों से आंखे मिलाकर बात करना जरूरी है। याद रखें कि किसी को इंप्रेस करना ये सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। इससे पार्टनर को ना केवल आपकी फीलिंग्स के बारे में पता चलेगा बल्कि उसे आपके अंदर के कॉन्फिडेंस का भी पता चलेगा। जो लोग आंखें चुराकर बाते करते हैं उनमें आत्मविश्वास की साफ कमी नजर आती है। साथ ही पार्नर भी आपकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देगा। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ आई कॉन्टैक्ट होना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें-
Relationship: अगर आप भी अपने बच्चों के अच्छे दोस्त बनना तो आज ही से फॉलो करें ये पैरेंटिंग टिप्स
Relationship: लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए ट्राई करें ये बेस्ट 5 परफ्यूम
अपने पाटर्नर से आंखों से आंखे मिलाकर बात करना जरूरी है। याद रखें कि किसी को इंप्रेस करना ये सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। इससे पार्टनर को ना केवल आपकी फीलिंग्स के बारे में पता चलेगा बल्कि उसे आपके अंदर के कॉन्फिडेंस का भी पता चलेगा। जो लोग आंखें चुराकर बाते करते हैं उनमें आत्मविश्वास की साफ कमी नजर आती है। साथ ही पार्नर भी आपकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देगा। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ आई कॉन्टैक्ट होना बेहद जरूरी है।