सार
Janmashtami 2024 Date: हर साल भाद्रपद मास में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस बार ये पर्व अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह में मनाया जाएगा। जानें जन्माष्टमी 2024 की सही डेट और पूजा का मुहूर्त…
Janmashtami 2024 Details: धर्म ग्रंथों के अनुसार, द्वापर युग में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया था। तभी से हर इस तिथि पर हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन मध्य रात्रि में लोग कृष्ण जन्मोत्सव मनाते हैं, विशेष पूजा करते हैं और दही हांडी भी फोड़ते हैं। आगे जानिए इस बार कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और पूजा के शुभ मुहूर्त…
कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024? ( Kab Hai Janmashtami 2024)
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त, सोमवार की सुबह 03 बजकर 39 मिनिट से शुरू होगी, जो रात 02 बजकर 20 मिनिट तक रहेगी। यानी पूरे दिन यही तिथि रहेगी। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि में 12 बजे हुआ था। ये स्थिति 26 अगस्त, सोमवार को बन रही है, इसलिए इसी दिन जन्माष्टी का पर्व मनाया जाएगा।
जन्माष्टमी 2024 पर कौन-से शुभ योग बनेंगे? (Janmashtami 2024 Shubh Yog)
26 अगस्त, सोमवार को ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से हर्षण, सुस्थिर, वर्धमान के अलावा सर्वार्थसिद्धि नाम का शुभ योग भी रहेगा। इतने सारे शुभ योगों में जन्माष्टमी व्रत करने से कईं गुना अधिक फल मिलेगा। जन्माष्टमी व्रत का पारण अगले दिन यानी 27 अगस्त, मंगलवार की सुबह किया जाएगा।
जन्माष्टमी 2024 शुभ मुहूर्त (Janmashtami 2024 Shubh Muhurat)
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि को हुआ था इसलिए जन्माष्टमी का मुख्य पूजन भी रात में ही किया जाता है। इस बार जन्माष्टमी का मुख्य पूजन मुहूर्त 26 अगस्त, सोमवार की रात 12 बजकर 01 मिनिट से 12 बजकर 45 मिनिट तक रहेगा। यानी पूजा के लिए पूरा 45 मिनिट का समय भक्तों को मिलेगा।
ये भी पढ़ें-
Raksha Bandhan 2024 के 4 शुभ मुहूर्त, आज ही कर लें नोट
Raksha Bandhan 2024: भाई की कलाई पर किस रंग की राखी न बांधें?
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।