- Home
- Religion
- Puja Vrat Katha
- Chaitra Navratri 2024 Date: कब से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, कितने दिनों की होगी? जानें घट स्थापना के मुहूर्त भी
Chaitra Navratri 2024 Date: कब से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, कितने दिनों की होगी? जानें घट स्थापना के मुहूर्त भी
- FB
- TW
- Linkdin
कब है चैत्र नवरात्रि 2024?
Chaitra Navratri 2024 Details: धर्म ग्रंथों के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तक नवरात्रि पर्व मनाया जाता है। चूंकि ये नवरात्रि चैत्र मास में मनाई जाती है, इसलिए इसे चैत्र नवरात्रि कहते हैं। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही हिंदू नववर्ष की शुरूआत भी होती है। साल 2028 में चैत्र नवरात्रि का पर्व अप्रैल महीने में मनाया जाएगा। आगे जानिए चैत्र नवरात्रि से जुड़ी डेट्स और घट स्थापना के मुहूर्त भी…
कब से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि 2024? (Kab Se Shuru Hogi Chaitra Navratri 2024)
पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल की रात 11:50 से शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 09 अप्रैल की रात 08:31 तक रहेगी। चूंकि चैत्र प्रतिपदा तिथि का सूर्योदय 9 अप्रैल, मंगलवार को होगा, इसलिए इसी दिन से चैत्र नवरात्रि शुरू होगी। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन नव संवत्सर 2081 भी शुरू होगा और गुड़ी पड़वा का पर्व भी मनाया जाएगा।
कितने दिनों की रहेगी चैत्र नवरात्रि 2024?
ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल, मंगलवार से शुरू होगी, जो 17 अप्रैल तक रहेगी। यानी ये नवरात्रि पर्व पूरे 9 दिनों तक मनाया जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि चैत्र नवरात्रि में किसी भी तिथि का क्षय नहीं होगा, हर तिथि संपूर्ण रहेगी। पूरे 9 दिनों तक चैत्र नवरात्रि का होना बहुत ही शुभ माना जाता है।
जानें चैत्र नवरात्रि 2024 घट स्थापना का मुहूर्त (Chaitra Navratri 2024 Ghat Sthapna Muhurat)
9 अप्रैल, मंगलवार को यानी चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना की जाती है। ये काम शुभ मुहूर्त देखकर किया जाता है। इस दिन घट स्थापना के 2 शुभ मुहूर्त हैं, जो इस प्रकार हैं-
- सुबह 06:02 से 10:16 तक
(इसकी कुल अवधि 04 घण्टे 14 मिनट तक रहेगी)
- सुबह 11:57 से दोपहर 12:48 तक
(ये अभिजीत मुहूर्त रहेगा, इसका समय सिर्फ 51 मिनट तक है।)
चैत्र नवरात्रि 2024 तिथियां (Chaitra Navratri 2024 Tithi)
- 9 अप्रैल, मंगलवार को चैत्र नवरात्रि का पहला दिन रहेगा, इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी।
- 10 अप्रैल, बुधवार को चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विधान है।
- 11 अप्रैल, गुरुवार को चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघण्टा की पूजा की जाएगी।
- 12 अप्रैल, शुक्रवार को चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन रहेगा, इस दिन मां कूष्मांडा की पूजा होगी।
- 13 अप्रैल, शनिवार को चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा का पूजन होगा।
- 14 अप्रैल, रविवार को चैत्र नवरात्रि के छठे दिन देवी कात्यायनी की उपासना की जाएगी।
- 15 अप्रैल, सोमवार को चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन रहेगा। इस दिन मां कालरात्रि की पूजा का
विधान है।
- 16 अप्रैल, मंगलवार को चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है, इस दिन मां महागौरी का पूजन होगा।
- 17 अप्रैल, बुधवार को चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा जाएगी।
ये भी पढ़ें-
Kumbh Mela: साल 2028 में कब और कहां लगेगा कुंभ मेला? जानें डिटेल
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।