नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं और भय दूर होते हैं। जानें कैसे करें पूजा, कौन सा मंत्र है सबसे शुभ और कौन सी कथा मां कालरात्रि की शक्ति के रहस्यों को उजागर करती है।
Shardiya Navratri 2025 Day 7: सनातन परंपरा में, नवरात्रि का सातवां दिन बहुत खास माना जाता है क्योंकि इस दिन देवी के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। देवी भगवती का यह रूप घोर अंधकार के समान श्याम वर्ण का है। इसी कारण देवी के भक्त इन्हें कालरात्रि कहते हैं। हिंदू मान्यता के अनुसार, देवी दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा करने से भक्त के जीवन से सभी बाधाएं और भय दूर हो जाते हैं। आइए जानें मां कालरात्रि की पूजा की विधि, मंत्र, नियम और धार्मिक महत्व।
मां कालरात्रि की पूजा कैसे करें?
मां कालरात्रि की पूजा करने के लिए, भक्तों को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान और ध्यान करना चाहिए। इसके बाद, उन्हें स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए और निर्धारित अनुष्ठानों के अनुसार देवी के व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इसके बाद घर के ईशान कोण में लाल कपड़ा बिछाकर उस पर मां कालरात्रि की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें। उसे गंगाजल से शुद्ध करके देवी को लाल चंदन या रोली का तिलक लगाएं।
इसके बाद फल, फूल, धूप, दीप और अन्य नैवेद्य से देवी की पूजा करें। नवरात्रि के सातवें दिन देवी कालरात्रि को गुड़हल के फूल और गुड़ का भोग लगाएं। इसके बाद देवी के मंत्र, श्लोक या स्तोत्र का पाठ करें और फिर पूजा के अंत में पूरी श्रद्धा से मां कालरात्रि की आरती करें।
मां कालरात्रि की पूजा के लिए मंत्र
नवरात्रि की शक्ति साधना के दौरान देवी के मंत्र का जाप अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से देवी दुर्गा शीघ्र प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं। आइए मां कालरात्रि के मंत्र का जाप करें (मां कालरात्रि मंत्र):
ॐ ऐं ह्रीं क्रीं कालरात्रि नमः
या देवी सर्वभूतेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते, नमः।
मां कालरात्रि की स्तोत्र का पाठ करें
एक आँख वाला, नग्न, खरस्थित,
लम्बोष्ठी, कर्णिकाकर्णी, तैलीय शरीर,
वामपाद, सल्लोहलताकण्टक अलंकार,
वर्धनमुर्धध्वज कृष्णा, कालरात्रि, डरावनी।
ये भी पढ़ें- Navratri 2025: पहली बार करने जा रहे हैं कन्या पूजन? जानें सही विधि और नियम
मां कालरात्रि की कथा
पौराणिक मान्यता के अनुसार, जब रक्तबीज नामक राक्षस से परेशान होकर देवताओं और मनुष्यों ने भगवान शिव की शरण ली, तो महादेव ने मां पार्वती से उसका वध करने को कहा। इसके बाद, मां पार्वती ने कालरात्रि का रूप धारण किया और उनसे युद्ध किया। रक्तबीज का एक विशेष गुण यह था कि जब भी उसके रक्त की एक बूंद पृथ्वी पर गिरती, तो उसके जैसा एक और राक्षस जन्म ले लेता। हालांकि, जब मां कालरात्रि ने उसका वध किया, तो उसके रक्त को पृथ्वी पर पहुँचने से पहले ही अपने मुख में ले लिया। इस प्रकार, माँ कालरात्रि ने रक्तबीज का वध किया और देवताओं और मनुष्यों को सुरक्षा प्रदान की।
मां कालरात्रि की पूजा का धार्मिक महत्व
हिंदू मान्यता के अनुसार, मां कालरात्रि की पूजा करने से भक्त के जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। मां कालरात्रि की कृपा से व्यक्ति अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है। उसका शत्रुओं का भय दूर हो जाता है और वह निडर जीवन जीता है। हिंदू मान्यता के अनुसार, मां कालरात्रि की पूजा करने वाला भक्त हमेशा बुरी शक्तियों से सुरक्षित रहता है और हर कार्य में सफलता प्राप्त करता है।
ये भी पढ़ें- Dussehra vs Vijayadashami: दशहरा और विजयादशमी में क्या है अंतर, जानें दोनों का महत्व
Disclaimer: इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
