Baba Bageshwar: हनुमानजी की प्रतिमा पर समय-समय पर चोला चढ़ाया जाता है यानी सिंदूर और तेल का लेप किया जाता है। चोला चढ़ाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जानें इसके बारे में बाबा बागेश्वर ने क्या बताया?
Hanumanji ko Chola Kab Chadaye: बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पं. धीरेंद्र शास्त्री हनुमानजी के परम भक्त हैं। ऐसा भी कहा जाता है उनके ऊपर हनुमानजी की विशेष कृपा है। हनुमानजी के आशीर्वाद से पं. धीरेंद्र शास्त्र लोगों के मन में बात जान लेते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान भी करते हैं। पं. धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसमें वे हनुमानजी को चोला चढ़ाने के बारे में कुछ टिप्स बता रहे हैं। अगर आप भी हनुमानजी को चोला चढ़ाते हैं तो याद रखें पं. शास्त्री द्वारा बताई गई ये 5 बातें…
ये भी पढ़ें-
Ekadashi Dates 2026: जनवरी से दिसंबर तक कितनी एकादशी? नोट करें डेट
क्या है हनुमानजी को चोला चढ़ाने का सही समय?
पं. धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, ‘जहां तक संभव हो मंगलवार या शनिवार को ही हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। ये दोनों दिन हनुमानजी की पूजा के लिए बहुत ही श्रेष्ठ माने गए हैं। हनुमानजी को चोला चढ़ाने का सबसे श्रेष्ठ समय है ब्रह्म मुहूर्त यानी सुबह 4 से 6 के बीच में हनुमानजी को चोला चढ़ाना चाहिए।’
ये भी पढ़ें-
Makar Sankranti: साल 2026 में कब है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी?
चोला चढ़ाते समय कैसे कपड़े पहनें?
पं. शास्त्री के अनुसार, ‘हनुमानजी को चोला चढ़ाते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखा जाता है। अगर आप भी हनुमानजी को चोला चढ़ाना चाहते हैं तो सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करने के बाद लाल वस्त्र पहनकर हनुमानजी के मंदिर में जाकर चोला चढ़ाएं। ध्यान रखें कि इस दौरान आपको कोई स्पर्श न कर पाए।’
चोला चढ़ाने से पहले क्या करें?
पं. शास्त्री की माने तो ‘चोला चढ़ाने से पहले हाथ जोड़कर हनुमानजी से प्रार्थना करें कि यदि आपकी पूजा में कुछ गलती हो जाए तो हमें क्षमा करें। इसके बाद चोला चढ़ाना शुरू करें लेकिन इसके भी पहले एक दीपक हनुमानजी के सामने जलाएं, जो अंत तक जलते रहना चाहिए।’
किस तेल से चढ़ाएं हनुमानजी को चोला?
पं. शास्त्री के अनुसार,‘सबसे पहले हनुमानजी की प्रतिमा का जल से अभिषेक करें। इसके बाद साफ कपड़े से प्रतिमा को पोछें। हनुमानजी को चोला चढ़ाने के लिए सिंदूर और चमेली के तेल का उपयोग करें। इससे हनुमानजी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।’
हनुमानजी को चोला चढ़ाने के बाद क्या करना चाहिए?
पं. शास्त्री के अनुसार, ‘चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी की विधि-विधान से पूजा करें यानी फूलों की माला पहनाएं, पान अर्पित करें। अपनी इच्छा अनुसार भोग लगाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें या राम-राम का जाप करें। इससे आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।’
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
