Sawan 2025: इस बार सावन मास की शुरूआत 11 जुलाई से हो रही है। इससे पहले की सावन मास शुरू हो, आप अपने घर से कुछ चीजें बाहर निकाल दें, इनके साथ आपका दुर्भाग्य भी चला जाएगा।
Sawan 2025 Upay: भगवान शिव की भक्ति के लिए सावन मास बहुत ही शुभ माना गया है। इस बार सावन की शुरूआत 11 जुलाई से हो रही है जो 9 अगस्त तक रहेगा। इस महीने में किए गए उपाय, पूजा, मंत्र जाप आदि बहुत ही जल्दी मनोकामना पूरी करते हैं लेकिन इसके पहले आपको कुछ चीजें अपने घर से बाहर निकालनी होगी जो निगेटिव एनर्जी का कारण बन सकती हैं। आगे जानिए कौन-सी हैं ये चीजें…
टूटी-फूटी चीजें बाहर करें
अक्सर हमारे घर में बहुत सारी ऐसी चीजें पड़ी होती हैं जो टूटी-फूटी हों और किसी काम की नहीं होती। इन चीजों को सावन शुरू होने से पहले अपने घर से बाहर निकाल दें क्योंकि ये चीजें घर में निगेटिव एनर्जी का कारण बन सकती हैं। ऐसा न होने पर सावन में की गई पूजा-पाठ का आपको उचित फल नहीं मिल पाएग
बंद घड़ियां भी न रखें घर में
वास्तु में घड़ियों का विशेष महत्व बताया गया है। घड़ियां सीधे घर के ओरा को प्रभावित करती हैं। चालू घड़ी जहां घर में पॉजिटिव एनर्जी फैलाती हैं वहीं बंद घड़ी निगेटिव एनर्जी के लिए जिम्मेदार होती हैं। अगर आपके घर में बंद घड़ी है तो किसी भी उपाय या पूजा का पूरा फल आपको नहीं मिलेगा। इसलिए सावन शुरू होने से पहले इन्हें घर से निकाल दें।
कबाड़ को भी बाहर करें
घर में जो भी अनुपयोगी चीजें हैं, वे सभी कबाड़ की श्रेणी में आती हैं। इन चीजों को सावन शुरू होने से पहले घर से बाहर कर दें क्योंकि ये भी निगेटिव एनर्जी का प्रमुख सोर्स होती हैं। सावन में किए गए उपाय व पूजा का शुभ फल पाने के लिए इन चीजों का घर से बाहर होना बहुत जरूरी है, इस बात का विशेष ध्यान रखें।
खंडित मूर्तियां न रखें मंदिर में
अगर आपके घर के मंदिर में कोई भी टूटी-फूटी भगवान की तस्वीर हो या कोई खंडित प्रतिमा हो तो उसे भी सावन से पहले किसी नदी या तालाब में सम्मान पूर्वक प्रवाहित कर दें। वास्तु के अनुसार, ऐसी प्रतिमा और चित्र भी घर की सुख-समृद्धि में बाधक होते हैं और निगेटिव एनर्जी फैलाते हैं।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
