Chanakya Niti Life Management: आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में 5 ऐसे कामों के बारे में बताया है, जिनहें करने में जल्दबाजी बिल्कुल नहीं करना चाहिए, नहीं तो बाद में पछताना पड़ता है। पैसों का लेन-देन, रिश्ते बनाना भी इनमें शामिल है।
Thoughts of Chanakya: आचार्य चाणक्य भारत के महान विद्वान थे। उन्होंने अपनी नीतियों के बल पर ही चंद्रगुप्त मौर्य को अखंड भारत का सम्राट बनाया था। उनकी बताई हुई नीतियां आज भी हमारे लिए बहुत काम की हैं। आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में 5 ऐसे कामों के बारे में बताया है, जिन्हें करते समय बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। नहीं तो बाद में आफको अपयश या नुकसान उठाना पड़ सकता है। कईं बार लोग ये गलतियां कर बैठते हैं। आगे जानिए किन कामों में न करें जल्दबाजी…
पैसों के लेन-देन में जल्दबाजी न करें
आचार्य चाणक्य के अनुसार, पैसों के मामले में बिल्कुल भी जल्दबाजी न करें। पैसों का लेन-देन जितना हो सके कागजों पर जरूर लिखें। सिर्फ मौखिक रूप से किया गया लेन-देन बाद में विवाद का कारण बन सकता है। ये पूरा काम पूरी तरह सोच-समझकर ही करें ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें-
Chanakya Niti: ये 5 आदतें पुरुषों की जिंदगी कर सकती है बर्बाद, हर काम में मिलेगी हार
Chanakya Niti: कैसी लड़कियों से न करें शादी? आचार्य चाणक्य से जानें सीक्रेट टिप्स
बिजनेस डील सोच-समझकर करें
व्यापार में कईं बार लोग जल्दी-जल्दी में सौदा कर तो लेते हैं लेकिन बाद में उन्हें ये घाटे का सौदा लगने लगता है। इसलिए बिजनेस में जब भी कोई डील करें। अच्छी तरह से सोच-समझकर करें। आवश्यकता पड़े तो अनुभवी लोगों से सलाह भी जरूर लें। पूरी तरह आश्वस्त होने पर ही कोई सौदा करें।
जल्दबाजी में न बनाएं रिश्ते
व्यक्ति को कभी भी नए रिश्ते बनाते समय जल्दबाजी नहीं करना चाहिए क्योंकि रिश्तों का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। कईं बार जल्दबाजी में बना गए रिश्ते अपमान या तनाव का कारण बन सकते हैं। इसलिए रिश्ते बनाते समय दूरदृष्टि का उपयोग जरूर करें।
विवाह में भी न करें जल्दबाजी
कई बार स्थिति-परिस्थिति के चलते जल्दबाजी में विवाह करने की नौबत आ जाती है। ऐसे समय में सोचने का समय भी नहीं मिलता। ऐसी स्थिति बन जाए तो भी अपने जीवन के बारे में सोचते हुए जल्दबाजी करने से बचें नहीं तो उम्र भर पछताने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता।
गुरु का चुनाव सोच-समझ कर करें
अगर आप किसी को अपना गुरु बनाना चाहते हैं तो पहले उनके बारे में जानकारी लें और उनके व्यवहार को समझें। दूसरों के देखा-देखी किसी को गुरु न बनाएं क्योंकि आज के समय में धोखेबाज लोग गुरु के वेष में घूम रहे हैं जिन्हें पहचानना हमारे बस का नहीं है।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
