सार
Anant-Radhika's wedding: अनंत-राधिका की शादी में जहां मुकेश अंबानी ने जमकर पैसा खर्च किया, वहीं अंबानी परिवार हिंदू मान्यताओं को पूरी तरह से फॉलो करता नजर आया। अंबानी परिवार की सभी महिलाएं इस दौरान कलाई पर काला धागा बांधे नजर आईं।
Hindu traditions in Ambani family wedding: 12 जुलाई को मुंबई के जिओ वर्ल्ड में देश के सबसे अमीर बिजनेस मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी राधिका मर्चेंट के साथ हुई। इस शादी पर पूरी दुनिया की मीडिया की नजरें थी। अंबानी परिवार ने जहां इस शादी में जमकर पैसा खर्च किया, वहीं हिंदू मान्यताओं और रीति-रिवाजों को भी फॉलो किया। शादी के दौरान पूरे समय नीता अंबानी, श्लोका, ईशा और राधिका की कलाई पर काला धागा बंधा हुआ नजर आया। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा से जानिए कलाई पर क्यों बांधते हैं काला धागा…
कलाई पर क्यों बांधते हैं काला धागा?
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा के अनुसार, हिंदू धर्म में कलाई पर काला धागा बांधने की परंपरा काफी पुरानी है। ऐसा बुरी नजर से बचने के लिए किया जाता है। मां अपने छोटे बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए गले में काला धागा बांधती हैं और काला टीका भी लगती हैं। इसी मान्यता के चलते अनंत की शादी में नीता अंबानी, श्लोका, ईशा और राधिका कलाई पर काला धागा बांधे हुए नजर आईं।
शुभ मौकों पर क्यों पहनते हैं काला धागा?
शुभ मौके जैसे विवाह आदि के समय वर-वधू आदि लोग काला धागा इसलिए भी पहनते हैं ताकि इस काम को किसी की नजर न लगे और बिना किसी रूकावट के ये अच्छे से पूरा हो जाए। किसी योग्य विद्वान पंडित के द्वारा काले धागे को अभिमंत्रित करवाकर पहनने से और भी शुभ फल मिलते हैं।
बुरी नजर से कैसे बचाता है काला धागा?
काला धागा बुरी नजर से कैसे बचाता है, इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है। विज्ञान मानता है कि काला रंग ऊष्मा (ऊर्जा) का सोखता है। जब किसी को काला टीका या काला धागा बांधा जाता है तो वह बाहरी ऊर्जा यानी निगेटिव एनर्जी या बुरी नजर को स्वयं ही अब्जॉर्ब कर लेता है यानी सोख लेता है। इस तरह काला रंग लोगों को बुरी नजर से बचा लेता हैं।
शनि से जुड़ा है काला रंग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काला रंग शनिदेव से संबंधित है। ये रंग निगेटिविटी यानी नकारात्मकता का प्रतीक भी माना जाता है। लेकिन शनिदेन की कृपा पाने के लिए इस रंग के कपड़े पहने जाते हैं। अगर इस रंग के कपड़े न पहन पाए तो वह सिर्फ काला धागा पहनकर भी शनिदेव को प्रसन्न कर सकता है।
ये भी पढ़ें-
अंबानी की शादी में परपंराओं की जय-जयः क्यों चला 42 दिन तक भंडारा, जानें कारण?
अंबानी की शादी में परपंराओं की जय-जयः अनंत के ससुर ने क्यों दान की 2 गाय?