सार

Akshaya Tritiya 2024: ज्योतिष शास्त्र और धर्म ग्रंथों में अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ तिथि माना गया है। ये तिथि देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बहुत खास मानी गई ह। इस दिन किए गए उपाय हर काम में सफलता देते हैं।

 

Akshaya Tritiya 2024 Upay: इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई, शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा का भी विधान है। देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन विशेष उपाय भी किए जाते हैं। अक्षय तृतीया पर किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। अक्षय तृतीया की शाम को घर में कुछ जगहों पर दीपक जरूर लगाना चाहिए, इससे सुख-समृद्धि बनी रहती है और देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। आगे जानिए अक्षय तृतीया की शाम कहां लगाएं दीपक…

घर के दरवाजे के दोनों ओर
कहते है कि देवी लक्ष्मी का आगमन घर के मुख्य दरवाजे से ही होता है इसलिए अक्षय तृतीया की शाम इस द्वार के दोनों और दीपक जरूर लगाएं। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहेगी और घर में कभी धन-धान्य की कमी भी नहीं होगी।

घर के आंगन के बीचों बीच
वास्तु के अनुसार, घर के बीचों-बीच जो स्थान होता है, उसे ब्रह्म स्थान कहते हैं। यहीं से सकारात्मक ऊर्जा पूरे घर में फैलती है। अक्षय तृतीया की शाम को यहां दीपक जरूर लगाना चाहिए। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

घर के मंदिर में
हर घर में एक पूजा स्थान जरूर होता है, जहां प्रतिदिन पूजा-आरती की जाती है। अक्षय तृतीया की शाम को यहां भी दीपक जरूर लगाएं और भगवान से घर की खुशहाली के लिए प्रार्थना करें। इससे आपके जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।

तुलसी के पौधे के पास
हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ही पवित्र माना गया है। लगभग हर हिंदू परिवार में तुलसी का पौधा जरूर होता है। मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में रखने से निगेटिव एनर्जी खत्म होती है। अक्षय तृतीया की शाम तुलसी के पौधे के निकट भी एक दीपक जरूर लगाएं।

पानी रखने के स्थान पर
किचन में एक खास जगह होती है, जहां पीने का पानी रखा जाता है। इसे पंडेरी भी कहते हैं। इसे पितरों का स्थान कहा जाता है। अक्षय तृतीया की शाम यहां भी एक दीपक जरूर लगाएं। इससे पितरों की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और आने वाले संकट टल जाएंगे।


ये भी पढ़ें-

Akshaya Tritiya 2024 Upay: चाहते हैं धन लाभ तो अक्षय तृतीया पर करें ये 5 उपाय, देवी लक्ष्मी भी होंगी प्रसन्न


Akshaya Tritiya 2024: चमत्कारी हैं ये मंत्र, इनके प्रभाव से हुई थी सोने की बारिश, अक्षय तृतीया पर आप भी करें ये उपाय


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।