सार

Hanuman Ashtami 2024 Upay: इस बार हनुमान अष्टमी का पर्व 23 दिसंबर, सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के कुछ खास उपाय किए जाएं तो हर तरह की मुसीबत से बचा जा सकता है।

 

पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल हनुमान अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 23 दिसंबर, सोमवार को है। हनुमान अष्टमी के मौके पर इस बार कईं शुभ योग भी बन रहे हैं। इस दिन यदि कुछ खास उपाय किए जाएं तो हर तरह की परेशानी से बचा जा सकता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी से जानिए हनुमान अष्टमी पर कौन-से उपाय करें…

हनुमानजी को चोला चढ़ाएं

हनुमानजी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय है चोला चढ़ाना। 23 दिसंबर, सोमवर को हनुमानजी की प्रतिमा पर सिंदूर और तेल से चोला चढ़ाएं। इसके बाद गुलाब की माला अर्पित करें और शुद्ध घी के 11 दीपकों से आरती करें। इस आसान उपाय से हनुमानजी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।

हनुमान चालीसा का पाठ करें

हनुमान अष्टमी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद मंदिर जाएं तो कुशा के आसान पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कम से कम 7 बार करें। इस दौरान एक शुद्ध घी का दीपक निरंतर जलते रहना चाहिए। इस उपाय से आपकी बड़ी से बड़ी परेशानी भी टल सकती है।

बूंदी या चूरमे का भोग लगाएं

हनुमान अष्टमी पर मौके पर हनुमानजी को खास भोग लगाना चाहिए। ये खास भोग है बेसन की बूंदी और शुद्ध घी का चूरमा। ये दोनों भोग हनुमानजी को अति प्रिय है। भोग लगाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि ये पूरी तरह से शुद्धतापूर्वक तैयार किए गए हों।

हनुमानजी के मंत्रों का जाप करें

हनुमान अष्टमी के दिन किसी भी समय स्नान आदि करके और लाल रंग के कपड़े पहनकर हनुमानजी के मंत्रों का जाप करें। मंत्र जाप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग करें और मंत्र जाप कम से कम 108 बार करें। हनुमानजी का सबसे आसान मंत्र है-ऊं हं हनुमते नम:।

मंदिर में ध्वज लगाएं

हनुमान अष्टमी पर अपने आस-पास किसी हनुमान मंदिर में लाल रंग का ध्वज जरूर लगवाएं, इससे हनुमानजी बहुत प्रसन्न होते हैं। यदि मंदिर में पहले से ध्वज लगा हो तो वहां के पुजारी को ये ध्वज दे दें ताकि वह बाद में वह अपनी सुविधा से इस ध्वज को लगा ले।


ये भी पढ़ें-

Hanuman Ashtami 2024: कलयुग में कहां रहते हैं हनुमानजी? जानें 5 रोचक बातें


हनुमान अष्टमी 23 दिसंबर को:इस विधि से करें पूजा-आरती, जानें शुभ मुहूर्त की डिटेल


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।