Surya Grahan 2025 Date: क्या 2 अगस्त को सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा? इस बात को कुछ लोग सच मान रहे हैं और कुछ झूठ। आखिर क्या है इस सूर्य ग्रहण का सच, क्या सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है?
2025 Mai Kab Hoga Surya Grahan: 2 अगस्त को सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा, ये दावा सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है इस सूर्य ग्रहण के दौरान धरती पर 6 मिनिट के लिए अंधेरा छा जाएगा। किसी को कुछ दिखाई नहीं देगा। इस दावे की सच्चाई को लेकर जब हमने उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस दावे में कितनी सच्चाई है। आगे आप भी जानें क्या है इस सूर्य ग्रहण का सच…
क्या 2 अगस्त को सचमुच होगा सूर्य ग्रहण?
पं. द्विवेदी के अनुसार, 2 अगस्त 2025 को सूर्य ग्रहण का जो दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है, वो बिल्कुल गलत है। इस दिन ऐसी कोई घटना नहीं होगी। सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या तिथि पर होता है लेकिन 2 अगस्त 2025 को श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी और नवमी तिथि रहेगी। इसलिए ये दावा कि पूरी तरह से निराधार है। ऐसी अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। इस दावे का कोई भी आधार नहीं है।
2025 में कब होगा सूर्यग्रहण?
साल 2025 में 2 सूर्य ग्रहण का संयोग है। पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को चुका है और अब दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को होगा। खास बात ये है कि ये दोनों ही आंशिक सूर्य ग्रहण होंगे और भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देंगे। इनके अलावा और कोई सूर्य ग्रहण 2025 में नहीं होने वाला। 2 अगस्त को होने वाला सूर्य ग्रहण सिर्फ एक अफवाह है, इससे ज्यादा और कुछ नहीं।
क्यों फैल रही 2 अगस्त को सूर्य ग्रहण की अफवाह?
दरअसल 2 अगस्त को होने वाले सूर्य ग्रहण की बात पूरी तरह से गलत भी नहीं है क्योंकि साल 2027 में 2 अगस्त को सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा। वैज्ञानिक भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं। इस दौरान सूर्य लगभग 6 मिनिट के लिए पूरी तरह से ढंक जाएगा और पृथ्वी पर अंधेरा छा जाएगा। सोशल मीडिया पर 2 अगस्त को सूर्य ग्रहण की बात की जा रही है, लेकिन इसमें साल नहीं बताया जा रहा है, जिसके चलते साल 2025 में सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होने की अफवाह को बल मिल रहा है।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
