सावन (Sawan 2021) मास में भगवान शिव (Shivji) को उनकी प्रिय चीजें चढ़ाने की परंपरा है जैसे भांग, आंकड़े का फूल, बेल पत्र आदि। ये चीजें अन्य किसी देवता को नहीं चढाई जातीं। भगवान शिव का श्रंगार भी बहुत ही रहस्यमयी और सबसे अलग है। उसमें नाग, भस्म, जहरीले और जंगली फूल और पत्ते शामिल हैं। महादेव का श्रंगार और चढ़ाई गई चीजें देखकर ये समझ में आता है जिनको संसार ने त्याग दिया, शिव ने उसे सहर्ष ही स्वीकार कर लिया।