उज्जैन. यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के औरंगाबाद के नजदीक दौलताबाद से 11 किलोमीटर दूर वेरुलगांव के पास स्थित है। इस मंदिर का निर्माण देवी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था। शहर से दूर स्थित यह मंदिर सादगी से परिपूर्ण है। इस ज्योतिर्लिंग को घुसृणेश्वर या घुश्मेश्वर भी कहा जाता है। इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन व पूजन से सुखों में वृद्धि होती है।
कैसे पहुंचें?
श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग भारत के महाराष्ट्र प्रांत में दौलताबाद स्टेशन से बारह मील दूर वेरुल गांव के पास स्थित है, जो दौलताबाद रेलवे स्टेशन से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां मध्य रेलवे के मनमाड पूना मार्ग पर मनमाड से लगभग 100 किलोमीटर पर दौलताबाद स्टेशन पुणे पड़ता है। दौलताबाद से आगे औरंगाबाद रेलवे स्टेशन है। यहां से वेरुल जाने का अच्छा मोटरमार्ग है, जहां से विविध प्रकार के वाहन सुलभ होते हैं।