उज्जैन. प्रमुख 12 ज्योतर्लिंगों में त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग का स्थान आठवा है। यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित है। इसके समीप ब्रह्म गिरि पर्वत है, जहां से गोदावरी नदी निकली है। त्र्यम्बकेश्वर मंदिर काले पत्थरों से बना है। इस मंदिर में कालसर्प शांति, त्रिपिंडी विधि और नारायण नागबलि की पूजा संपन्न होती है। जिन्हें भक्तजन अलग-अलग मुराद पूरी होने के लिए करवाते हैं।
कैसे जाएं?
त्र्यम्बकेश्वर गाँव नासिक से काफी नजदीक है। नासिक पूरे देश से रेल, सड़क और वायु मार्ग से जुड़ा हुआ है। आप नासिक पहुंचकर वहां से त्र्यम्बकेश्वर के लिए बस, ऑटो या टैक्सी ले सकते हैं।