Raksha Bandhan Decorative Thali: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस खास मौके पर आपको किस तरह से राखी की थाली तैयार करनी चाहिए, आइए जानते हैं उसके बारे में यहां।
Raksha Bandhan Thali: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को झलकाता है। इस दिन बहने अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बाँधती है। वहीं, भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 9 अगस्त के दिन मनाया जाने वाला है। अभी से ही इस त्यौहार को लेकर पूरी तरह से बाज़ार सजते हुए दिखाई दे रहे हैं। अलग-अलग तरह की राखियाँ इस दौरान बाजारों में लगी हुई नज़र आ रही हैं। वहीं, डिजाइनर थालियाँ भी मार्किट में आने लगी है। कुछ लोग घर पर ही अपनी रक्षाबंधन की थालियाँ तैयार करते हैं। रक्षाबंधन की थाली को सजाते वक़्त उसकी पवित्रता, सौंदर्य और सांस्कृतिक परंपराओं का ख़्याल रखना होता है। आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन की थाली कैसे करें तैयार।
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Special) की थाली में शामिल करें ये चीजें
- रोली और चावल।
- राखी जोकि रक्षाबंधन के लिए ज़रूरी होती है।
- दीपक
- मिठाई या फिर गुड़
- फूल और चंदन
- कलावा
क्या रक्षाबंधन पर रहेगा भ्रदा का साया?
इस बार भद्रा का साया इसीलिए नहीं रहने वाला है क्योंकि 8 अगस्त को भद्रा का साया दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा और 9 अगस्त के दिन 1 बजकर 52 पर ख़त्म हो जाएगा।
राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त
- 9 अगस्त की सुबह 5: 35 मिनट से लेकर दोपहर 1: 24 मिनट तक बहने अपने भाइयों को राखी बाँध सकती हैं।
- अभिजीत मुहूर्त में भी राखी बाँधी जा सकती है जोकि दोपहर 12: 00 से 12: 53 के बीच रहने वाला है।
- वहीं, प्रदोष काल मुहूर्त में बहने राखी बाँधी सकती हैं जोकि शाम 7: 19 बजे से रात 9: 24 बजे होगा।
कैसे बाँधे भाई को राखी
रक्षाबंधन वाले दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बाँधने के बाद ही कुछ खाती है। भाई के माथे पर तिलक लगाकर सिर पर पानी छिड़कती है। हाथ पर राखी बाँधे जाने के बाद दोनों भाई-बहन एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को कुछ चीज उपहार में देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वह धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ़ इस जानकारी को आप तक पहुँचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ़ सूचना ही मानें।
