Sawan Somwar kaal Sarpa Dosh: किसी की भी कुंडली में यदि काल सर्ष दोष है तो उसे हर काम में बाधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए आप सावन में कुछ उपाय कर सकते हैं, जिससे की आपकी सारी परेशानी खत्म हो जाएगी।

नई दिल्ली। काल सर्प दोष कई सारी चुनौतियां और परेशानियां अपने साथ लेकर आता है। अगर किसी की कुंडली में काल सर्प दोष होता है कि उसे कोई भी काम करने में बाधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस दोष से मुक्ति पाने के लिए सावन का महीना सबसे बेस्ट है। आइए जानते हैं ऐसे उपाय जिन्हें करने से आपका काल सर्प दोष से मुक्ति पा सकते हैं।

नाग नागिन का जोड़ा करें अपर्ति

सोमवार के दिन भगवान शिव को नाग-नागिन का जोड़ा अर्पित करना चाहिए। हो सकें तो चांदी या फिर पंच धातु का नाग-नागिन का जोड़ा होना चाहिए।

काल सर्प दोष के लिए कराएं रुद्राभिषेक

- सावन में किसी भी दिन रुद्राभिषेक करवाएं। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। आपकी सारी बाधाएं दूर हो जाएगी।

मिट्टी के बनाएं सवा लाख महादेव

- मिट्टी के सवा लाख महादेव बनाकर उनका ध्यान करते हुए महादेव की पूजा करें। साथ ही महामृत्युंजय मंत्र के साथ हवान करें।

काल सर्प दोष का प्रभाव होगा कम

सावन के किसी भी सोमवार वाले दिन पंचामृत के साथ भगवान शिव का अभिषेक करें और भगवान शिव को 108 बेलपत्र अर्पित करें।

ॐ नमः शिवाय:, महामृत्युंजय मंत्र: और शिव पंचाक्षर स्तोत्र: मंत्र का आप जाप कर सकते हैं। इससे आपको काल सर्प दोष से मुक्ति मिलेगी और आपके सारे काम हो जाएंगे।

सावन में महादेव की कैसे करें पूजा?

सबसे पहले स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करने के बाद ही पूजा के लिए बैठे। घर के मंदिर में दीया जलाएं। शिवलिंग पर गंगा जल और दूध चढ़ाएं। भगवान शिव को सफेद फूल अपर्ति करें। इसके बाद बेल पत्र अर्पित करके उनका ध्यान करें। भगवान शिव की आरती करें और भोग लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि सात्विक चीजों का ही भोग आप भगवान शिव को समर्पित करें। यदि आप व्रत रख रहे हैं तो सारा दिन भगवान शिव का ध्यान करें।