Shardiya Navratri 2025 Date: हर साल आश्विन मास में शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। साल भर की 4 नवरात्रि में ये सबसे प्रमुख होती है। इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व सितंबर 2025 में मनाया जाएगा। जानें इसे पर्व से जुड़ी खास बातें।

Kab Se Shuru Hogi Shardiya Navratri 2025: धर्म ग्रंथों के अनुसार, एक साल में कुल 4 नवरात्रि मनाई जाती है। इनमें से शारदीय नवरात्रि का महत्व सबसे अधिक होता है। ये नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक मनाई जाती है। इन 9 दिनों में रोज देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। भक्त अलग-अलग तरीकों से देवी को प्रसन्न करने का उपाय करते हैं। आगे जानिए इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व कब से कब तक मनाया जाएगा, ये कितनें दिनों का होगा और महाष्टमी-महानवमी तिथि कब रहेगी…

ये भी पढ़ें-
Surya Gochar 2025: ग्रहण से पहले राशि बदलेगा सूर्य, 4 राशि वाले रहें सावधान-हो सकता है बड़ा नुकसान

कब से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि 2025?

पंचांग के अनुसार, इस बार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर, सोमवार को रहेगी यानी इसी दिन से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू होगा जो 1 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। नवरात्रि के पहले दिन लोग अपने-अपने घरों में व सार्वजनिक रूप से घट स्थापना करेंगे। घट स्थापना के साथ ही अखंड ज्योति भी प्रज्वलित की जाएगी जो पूरे 9 दिनों तक जलती रहेगी।

ये भी पढ़ें-
Ekadashi Vart Niyam: क्या एकादशी व्रत में चाय-कॉफी पी सकते हैं?

कितने दिनों की होगी शारदीय नवरात्रि 2025?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व 9 नहीं बल्कि 10 दिनों तक मनाया जाएगा। पंचांग पर नजर डालें तो इस बार नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 2 दिन 25 और 26 सितंबर को रहेगी। जिसके कारण नवरात्रि के दिनों की संख्या ज्यादा रहेगी। 25 व 26 सितंबर, दोनों ही दिन देवी दुर्गा के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा की जाएगी।

कब है शारदीय नवरात्रि 2025 की महाष्टमी?

नवरात्रि की अष्टमी तिथि बहुत खास मानी गई है। इस दिन देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है। ये तिथि कन्या पूजन के लिए भी श्रेष्ठ मानी गई है। इस बार शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि 30 सितंबर, मंगलवार को रहेगी। इस तिथि का विशेष महत्व होने से इसे महाष्टमी कहा जाता है।

कब है शारदीय नवरात्रि 2025 की महानवमी?

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर शारदीय नवरात्रि का समापन हो जाता है। इस दिन देवी दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है। ये तिथि भी कन्या पूजन, हवन आदि के लिए श्रेष्ठ मानी गई है। अनेक परिवारों में इस दिन कुलदेवी पूजा भी की जाती है। इस बार शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि 1 अक्टूबर, बुधवार को रहेगी।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।