Sawan Special in Hindi: इस वक्त श्रावण मास का महीना चल रहा है। ऐसे में सभी लोग भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए हैं। श्रावण मास में कुछ चीजे ऐसी हैं, जिनके दर्शन मात्र से आपके जीवन में आनंद आ जाएगा। साथ ही भगवान शिव का आशीर्वाद भी मिलेगा।

Sawan Special: श्रावण मास का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय है। इस दौरान धरती पर चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है। ये ऐसा वक्त होता जब भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति में भक्त डूबे हुए नजर आते हैं। ऐसे में श्रावण महीने में पांच स्थान ऐसे हैं, जिनके दर्शन मात्र से आपके जीवन में आनंद पैदा हो सकता है। खुद कथावचक प्रदीप मिश्रा ने इसके बारे में बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उन पांच जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिनके दर्शन करने से आपका जीवन धन्य हो सकता है।

बेलपत्र के वृक्ष का दर्शन

बेलपत्र के वृक्ष के नीचे जाकर ऊपर की तरफ मुंह करके बेलपत्र के वृक्ष को देखना आपके लिए काफी शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि ये आपको जीवन में सुख-शांति प्रदान करेगा।

भगवान शिव के शिखर के दर्शन

शिवालय के पास पहुंचकर भगवान शंकर के शिखर के दर्शन करने से भी आपके जीवन में आनंद पैदा हो सकता है।

भगवान शिव के प्रिय नंदी

मंदिर के अंदर शिवालय में पहुंचकर नंदी के दर्शन करना भी आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।

जलाधारी-डमरू-त्रिशुल के दर्शन

भगवान शंकर के मंदिर में पहुंचकर जलाधारी या फिर डमरू-त्रिशुल का दर्शन करना भी आपके अंदर आध्यात्मिक ऊर्जा पैदा कर सकता है।

शिवलिंग के दर्शन

देवों के देव महादेव के शिवलिंग के दर्शन करना भी आपके जीवन को एक आनंद प्रदान करने का काम कर सकता है।

View post on Instagram

कब है सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) ?

चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 23 जुलाई को 4:34 मिनट से शुरू होने वाली है। जोकि 24 जुलाई को सुबह 2:28 मिनट पर होगी। उदयातिथि को ध्यान में रखा जाए तो इस बार सावन शिवरात्रि 23 जुलाई के दिन मनाई जाने वाली है।

सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri Puja) पर पूजा का शुभ मुहूर्त

सावन शिवरात्रि वाले दिन व्रत रखा जाता है और फिर निशिता काल में पूजा की जाती है। 23 जुलाई के दिन इसकी शुरुआत 11:52 मिनट पर होगी और 12:48 मिनट पर खत्म हो जाएगी। इसके अलावा शिवरात्रि की पूजा 4 पहर में की जाती है। पहला प्रहर शाम 6:59 से रात 9:36 तक रहेगा। दूसरे प्रहर रात 9:36 से 12:13 तक होगा। तीसरे प्रहर का टाइम रात 12:13 से 2:50 तक रहने वाला है। चौथे प्रहर का वक्त 2:50 से 5:27 तक रहेगा।