Shukra Niti: शुक्राचार्य दैत्यों के गुरु थे, उनकी नीतियों को जिस ग्रंथ में सहेजकर रखा गया है, उसे शुक्र नीति कहते हैं। इस ग्रंथ में शुक्राचार्य द्वारा बताई गई अपने लाइफ मैनेजमेंट टिप्स हैं जो आज के समय में भी प्रासंगिक हैं।
Husband-wife life management: वर्तमान समय में कईं ऐसी मामलें हैं जिन पर पति-पत्नी खुलकर बात नहीं कर पाते। दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य ने अपनी नीतियों में 4 ऐसे ही विषयों के बारे में बताया है जिस पर पति-पत्नी बिना शर्म किए एक-दूसरे से खुलकर बात करनी चाहिए। ऐसा करने से इनके जीवन में खुशहाली बनी रहती है और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती। सच कहे तो इन 4 विषयों में ही सुखी वैवाहिक जीवन की नींव रखी जाती है। आगे जानिए कौन-से हैं ये 4 मामले…
ये भी पढ़ें-
Unique Temple: इस मंदिर में आज भी गूंजती है श्रीकृष्ण की बांसुरी की आवाज, रहस्यमयी है ये जगह
समर्पण करने में न शरमाएं
किसी भी व्यक्ति के सुखी वैवाहिक जीवन की नींव पति-पत्नी के एक-दूसरे के प्रति समर्पण भाव का आधार होता है। कईं बार पति-पत्नी एकांत में भी समर्पण करते समय शर्माते हैं, ऐसा करने से बचना चाहिए। खासकर महिलाओं को ऐसे मौके पर ज्यादा शर्म आती है। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन पर बुरा असर हो सकता है। लव लाइफ के लिए पति-पत्नी एक दूसरे का समर्पित होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें-
Rukmini Ashtami 2025: कैसे करें देवी रुक्मिणी की पूजा? जानें मंत्र, मुहूर्त सहित हर बात
एक-दूसरे की गलतियां बताएं
पति हो या पत्नी, अगर दोनों में से कोई भी गलती कर रहा है तो पार्टनर को तुरंत उसे सचेत कर देना चाहिए। कुछ पति-पत्नी ऐसे होते हैं जो एक-दूसरे की गलतियां बताने में संकोच करते हैं। वे सोचते हैं इससे उनके संबंध खराब हो सकते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। इस मामले पर भी दोनों को बात करनी चाहिए। बस इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा करते समय पार्टनर की भावनाओं को ठेस न पहुचें।
खुलकर करें एक-दूसरे की तारीफ
जिस तरह पति-पत्नी एक-दूसरे की गलतियों पर खुलकर बात करें, उसी तरह एक-दूसरे की तारीफ भी खुलकर करें। कईं बार नवविवाहित पति-पत्नी एक-दूसरे की तारीफ करने में शर्म का अनुभव करते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि खुलकर एक-दूसरे की प्रशंसा करनी चाहिए, इससे वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है। इससे वैवाहिक जीवन की नींव और मजबूत होती है।
एक-दूसरे पर जताएं अधिकार
पति-पत्नी एक-दूसरे पर अधिकार जताने का कोई भी मौका न छोड़ें। ऐसा व्यवहार पार्टनर को पसंद आता है। जब भी ऐसा मौका मिले तो पति-पत्नी एक-दूसरे पर खुलकर अपना अधिकार जताएं, इस मामले में शर्माएं नहीं। ऐसा करने से प्रेम की डोर और ज्यादा मजबूत होती है। पार्टनर इस मामले में खुद को खुशकिस्मत समझ सकता है कि उसे ऐसा समझदार पार्टनर मिला।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
