सार
Dhan laabh Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन लाभ के लिए शुक्रवार को देवी लक्ष्मी से जुड़े उपाय करने चाहिए। ऐसा करने से महालक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं और अपने भक्त की हर इच्छा जल्दी पूरी कर देती हैं।
Shukrawar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह में हर दिन एक विशेष देवी-देवता की पूजा और उपाय करने का विधान है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शुक्रवार को यदि देवी लक्ष्मी से जुड़े कुछ उपाय किए जाएं तो महालक्ष्मी अपने भक्तों की हर इच्छा बहुत जल्दी पूरी कर देती हैं। ये उपाय बहुत ही आसान होते हैं जो कोई भी कर सकता है। अगर आप भी धन लाभ की इच्छा रखते हैं तो शुक्रवार को इन 5 में से कोई भी 1 उपाय करें…
मकर संक्रांति पर कैसे करें पूजा? जानें मंत्र-मुहूर्त
देवी लक्ष्मी को कौन-सा इत्र चढ़ाएं?
शुक्रवार की सुबह स्नान आदि करने के बाद देवी लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा करने के बाद देवी लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र पर गुलाब या हरसिंगार का इत्र लगाएं। बाद में इस इत्र को पूरे सप्ताह अपने कपड़ों या रुमाल पर लगाएं। इस उपाय से जल्दी ही आपको धन लाभ के योग बनने लगेंगे।
श्रीसूक्त का पाठ करें
धर्म ग्रंथों में देवी लक्ष्मी को खुश करने के लिए अनेक मंत्र और स्तुतियां बताई गई हैं। इन्हीं में से एक है श्रीसूक्त। प्रत्येक शुक्रवार को इसका जाप विधि-विधान से देवी लक्ष्मी के चित्र के सामने बैठकर करें। इसी श्रीसूक्त ने देवराज इंद्र ने भी देवी लक्ष्मी को प्रसन्न किया था। इसके पाठ की विधि किसी योग्य ब्राह्मण से आप जान सकते हैं।
देवी लक्ष्मी का अभिषेक करें
शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की प्रतिमा का गाय के दूध से अभिषेक करने का तुरंत शुभ परिणाम मिलता है। इसके लिए गाय के दूध को दक्षिणावर्ती शंख में लेकर लक्ष्मी मंत्र का जाप करते हुए महालक्ष्मी की प्रतिमा का अभिषेक करें। संभव हो तो ये काम पति-पत्नी दोनों मिलकर करें। इससे भी धन लाभ के योग जल्दी बनते हैं।
कमलगट्टों की माला से करें हवन
शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और उन्हें कमल गट्टों की माला अर्पित करें। इसके बाद हवन करें। इस हवन में समिधा (हवन सामग्री) के साथ कमल गट्टे भी अग्नि में अर्पित करें। इस उपाय से भी देवी लक्ष्मी जल्दी ही खुश हो जाती हैं और अपने भक्तों को हर तरह की सुख-संपत्ति प्रदान करती हैं।
देवी लक्ष्मी को घर बुलाएं
शुक्रवार की शाम को पीपल पर जल चढ़ाएं और उसके नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद देवी लक्ष्मी को अपने घर चलने के लिए आमंत्रित करें। ऐसा करने के बाद बिना पीछे मुड़े घर आ जाएं। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपको धन लाभ होने लगेगा।
ये भी पढ़ें-
बचना है परेशानी से तो रोज करें शनिदेव की आरती, फॉलो करें ये स्टेप्स
सूर्यदेव के 5 सरल मंत्र, मकर संक्रांति पर करें जाप
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।