Unique Temple: हिमाचल प्रदेश में देवी का एक प्राचीन मंदिर है, जिसे श्राईकोटी के नाम से जाना जाता है। खास बात ये है कि इस मंदिर में पति-पत्नी साथ में दर्शन नहीं कर सकते। ऐसा करने से उन पर कोई संकट आ सकता है।
Shrikoti Temple Himachal Pradesh Unique Facts: हमारे देश में देवी के अनेक प्राचीन और रहस्यमयी मंदिर हैं। इन्हीं में से एक है हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर में स्थित श्राईकोटी मंदिर। ये मंदिर मां पार्वती को समर्पित है। 1100 फीट की ऊंचाई पर बना ये मंदिर वैसे तो काफी प्राचीन है लेकिन हाल ही में इसका जीर्णोद्धार किया गया है। इस मंदिर से जुड़ी कईं बातें इसे और भी खास और रहस्यमयी बनाती हैं। दूर-दूर से भक्त यहां दर्शन करने आते हैं। नवरात्रि में तो यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
ये भी पढ़ें-
Unique Temple: इस देवी मंदिर में बिना खूब बहाए दी जाती है बकरे की बलि!
अजीब है श्राईकोटी मंदिर से जुड़ी मान्यता
श्राईकोटी मंदिर से जुड़ी सबसे अजीब मान्यता है कि यहां पति-पत्नी साथ में दर्शन नहीं कर सकते है। अगर कोई भूल से ऐसा कर ले तो उनके दांपत्य जीवन में अलगाव की स्थिति बन सकती है या फिर कोई और संकट उन पर आ सकता है। यही वजह से पति-पत्नी मंदिर के समीप तक तो साथ में पहुंचते हैं कि दर्शन अलग-अलग करते हैं। ये परंपरा काफी प्राचीन है, जिसका पालन आज भी भक्त करते आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
51 शक्तिपीठों में से एक है ये मंदिर, यहां होती है बिना सिर वाली देवी की पूजा
क्या है श्राईकोटी मंदिर से जुड़ी कथा?
मान्यता है कि एक बार भगवान शिव के पुत्र श्रीगणेश और कार्तिकेय के विवाह की बात चली तो महादेव ने कहा कि जो पहले ब्रह्मांड की परिक्रमा कर लौटेगा, उसका विवाह पहले होगा। ये सुनकर कार्तिकेय अपने वाहन मोर पर बैठकर चले गए लेकिन गणेशजी ने चतुराई दिखाते हुए माता-पिता के चक्कर लगाकर ही ब्रह्मांड की परिक्रमा पूरी कर ली। जब कार्तिकेय ब्रह्मांड का चक्कर लगाकर आए तब तक श्रीगणेश का विवाह हो चुका था। ये देखकर कार्तिकेय क्रोधित हो गए और उन्होंने जीवन भर विवाह न करने का संकल्प लिया। उनके इस प्रण से माता पार्वती को दुख हुआ और वे हिमाचल प्रदेश के इस स्थान पर आकर स्थापित हो गईं। उन्होंने यह भी कहा कि जो पति-पत्नी इस मंदिर में साथ दर्शन करेंगे, उनका वियोग हो जाएगा। तभी से इस मंदिर में पति-पत्नी साथ पूजा नहीं करते हैं।
कैसे पहुंचे श्राईकोटी मंदिर?
- इस मंदिर से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन शिमला हैं। यहां उतरकर आप लोकल वाहन से मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
- यहां से नजदीकी एयर पोर्ट चंडीगढ़ है। चंडीगढ़ से भी बस या निजी वाहन से आप यहां आ सकते हैं।
- हिमालच प्रदेश का रामपुर शहर देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा हुआ है। आप निजी वाहन से भी यहां तक आ सकते हैं।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
