सार

फिल्म 'बाहुबली' में शिवगामी के रोल के लिए पहले श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था। लेकिन श्रीदेवी ने इस रोल के लिए 6 करोड़ रुपए की डिमांड रखी थी। इतना ही नहीं, श्रीदेवी ने 5 स्टार होटल के पूरे फ्लोर को उनके लिए बुक करने के साथ ही मुंबई से हैदराबाद की बिजनेस क्लास की टिकट बुक करने की डिमांड की थी।

मुंबई. फिल्म 'बाहुबली' में शिवगामी के किरदार से फेमस हुईं एक्ट्रेस राम्या कृष्णन 49 साल की हो चुकी हैं। राम्या का जन्म 15 सितंबर, 1970 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने 12 जून, 2003 को तेलुगु फिल्ममेकर कृष्णा वामसी से शादी की थी। 13 फरवरी 2004 को राम्या ने बेटे ऋत्विक को जन्म दिया, जो अब 15 साल का हो चुका है। राम्या के जन्मदिन के मौके पर बता दें कि 'बाहुबली 2' के लिए 2.5 करोड़ रुपए चार्ज करने वाली 'शिवगामी' के पास करीब 32 करोड़ रुपए की प्रापॅर्टी है। 

सवा करोड़ की कार से चलती हैं एक्ट्रेस 

32 करोड़ की प्रॉपर्टी के अलावा राम्या के पास मर्सिडीज बेंज एस350 कार है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए है। एक्ट्रेस फिलहाल अपनी फैमिली के साथ चेन्नई के इंजमबक्कम में रहती हैं। यहां उनका बंगला है। 2012 में उनके इसी घर से मेड ने करीब 10 लाख रुपए कीमत की गोल्ड ज्वैलरी चोरी की थी।

ऐसे मिली थी राम्या को बाहुबली

फिल्म 'बाहुबली' में शिवगामी के रोल के लिए पहले श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था। लेकिन श्रीदेवी ने इस रोल के लिए 6 करोड़ रुपए की डिमांड रखी थी। इतना ही नहीं, श्रीदेवी ने 5 स्टार होटल के पूरे फ्लोर को उनके लिए बुक करने के साथ ही मुंबई से हैदराबाद की बिजनेस क्लास की टिकट बुक करने की डिमांड की थी। पहले से ही ज्यादा बजट में बन रही इस फिल्म के लिए यह फीस और खर्च काफी ज्यादा था। ऐसे में डायरेक्टर राजामौली ने श्रीदेवी की जगह राम्या कृष्णन से बात की। फाइनली राम्या फिल्म में काम करने को तैयार हो गईं और उन्होंने इसके लिए 2.5 करोड़ रुपए लिए थे।