सार
पूरे देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है। इसी बीच खबर है कि जानेमाने फिल्म मेकर प्रियदर्शन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे फिलहाल चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है। 64 साल के फिल्ममेकर का हालात फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
मुंबई. पूरे देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार को देख अब दहशत का माहौल है। लगातार बढ़ती संख्या ये संकेत दे रही है कि तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि जानेमाने फिल्म मेकर प्रियदर्शन (Priyadarshan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे फिलहाल चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है। 64 साल के फिल्ममेकर का हालात फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। फैन्स उनके जल्दी रिकवर होने की प्रार्थना कर रहे है। आपको बता दें कि प्रियदर्शन ने साउथ के साथ बॉलीवुड की भी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है। वे मलयालम, तमिल और हिंदी और अलग भाषाओं की करीब 95 से ज्यादा फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है।
कॉमेडी फिल्मों के किंग हैं प्रियदर्शन
हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्हें विरासत, हेरा फेरी, हंगामा, गरम मसाला, भागम भाग, मालामाल वीकली, चुप चुप के, भूल भुलैया, दे दना दन, खट्टा मीठा जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी हालिया रिलीज की बात करें तो वो हंगामा 2 है। इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में वापसी की थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक को मलयालम सिनेमा में एक्टर मोहनलाल के साथ उनके सहयोग के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने थ्रिलर, एक्शन और पीरियड ड्रामा जैसी डिफरेंट जोनर में काम किया है।
इन्हें भी हुआ कोरोना
आपको बता दें कि इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स एक के बाद कोरोना को चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, इनमें से कई ठीक भी हो चुके है। आपको बता दें कि विशाल ददलानी, सोनू निगम, संगीत निर्देशक एस थमन, स्वरा भास्कर सहित कई सेलेब्स फिलहाल कोविड 19 से संक्रमित हैं। इसके पहले करीना कपूर खान, महीप कपूर, शनाया कपूर, नोरा फतेही, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर सहित कई सेलेब्स कोरोना से जंग लड़ चुके हैं ।
Swara Bhasker हुईं कोरोना पॉजिटिव, वैक्सीन की डबल डोज लेने के बाद भी हुईं संक्रमण की शिकार