सार

केरल के फिल्ममेकर अली अकबर ने इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू धर्म को अपनाने का फैसला लिया है। ये फैसला उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी मौत पर हंसने वाले इमोज शेयर किए। जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था।

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आए दिन कोई न कोई चौंका देने वाली खबरें सामने आ रही है। अब खबर है कि केरल के फिल्ममेकर अली अकबर (Ali Akbar) ने इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू धर्म को अपनाने का फैसला लिया है। ये फैसला उन्होंने एक दर्दनाक घटना के बाद लिया। दरअसल, हाल ही में हेलिक्रॉप्टर क्रैश की घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की मौत हो गई थी। इससे पूरे देश को एक बड़ा झटका। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर ये भी देखने को मिला कि कई लोगों ने उनकी मौत पर हंसने वाले इमोज शेयर किए। वैसे तो इसका कई लोगों ने विरोध किया लेकिन केरल के फिल्ममेकर अली अकबर को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने धर्म चेंज करने का फैसला लिया। इस फैसले में उनकी पत्नी लुसी अम्मा भी उनके साथ है। 


ऐसे अपमान सहन नहीं कर सकते- अली
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अली अकबर ने दुखी मन से कहा- मुसलमानों की तरफ से हुई ऐसी हरकत का विरोध न तो सीनियर मुस्लिम नेताओं ने किया और न ही धर्म गुरुओं। देश के बहादुर बेटे का इस अपमान सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि अब धर्म से उनका विश्वास उठ गया है। उन्होंने वीडियो में कहा- मुझे जन्म के समय से जो चोला मिला था, उसे अब मैं उतारकर फेंक रहा हूं। आज से मैं मुस्लिम नहीं हूं। मैं एक इंडियन हूं। मेरा ये संदेश उन लोगों के लिए है, जिन्होंने भारत के खिलाफ हंसते हुए स्माइली पोस्ट की है। हालांकि, उनकी इस पोस्ट पर कई लोग विरोध कर रहे है तो कई उनके सपोर्ट में भी खड़े हैं।  बाद में उन्होंने ये पोस्ट फेसबुक से हटा दी। 


शेयर की एक और पोस्ट
अकबर ने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें कहा- राष्ट्र को उन लोगों की पहचान करनी चाहिए जो सीडीएस की मौत पर मुस्कुराते हैं और उन्हें दंडित करते हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते कहा- सोशल मीडिया पर कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियां होती है। और जनरल रावत की मौत पर मुस्कराना इसका ताजा उदाहरण है। रावत की मौत की खबर पर मुस्कुराते हुए इमोटिकॉन्स के साथ कमेंट्स करने वाले और जश्न मनाने वाले ज्यादा लोग मुस्लिम थे। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि रावत ने पाकिस्तान और कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कई कार्रवाइयां की थीं। एक बहादुर अधिकारी और देश का अपमान करने वाली इन सार्वजनिक पोस्टों को देखने के बावजूद, शीर्ष मुस्लिम नेताओं में से किसी ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी। मैं ऐसे धर्म का हिस्सा नहीं हो सकता।


पति-पत्नी दोनों अपनाएंगे हिंदू धर्म
उन्होंने कहा कि वो और उनकी पत्नी हिंदू धर्म अपनाएंगे और अपने आधिकारिक रिकॉर्ड में धार्मिक जानकारी बदलने की प्रक्रिया करेंगे, लेकिन वो अपनी दो बेटियों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर नहीं करेंगे। ये उनकी पसंद है और मैंने उन्हें फैसला खुद करने का अधिकार दिया है। बता दें कि अली अकबर, जो भारतीय जनता पार्टी की राज्य समिति के सदस्य थे, ने पार्टी नेतृत्व से हुई अनबम के बाद अक्टूबर में पद छोड़ दिया।  अकबर 2015 में भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने मदरसे में पढ़ाई के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

 

ये भी पढ़ें -
Akshay Kumar की बाह पकड़ मुस्कराती नजर आई Sara Ali Khan, पीले सूट में दिखी खूबसूरत, ये भी हुए स्पॉट

Band Baaja Baaraat @ 11: सिर्फ इतनी फिल्मों में काम करने वाले Ranveer Singh है करोड़ों के मालिक

Kareena Kapoor से Shilpa Shetty तक, सगाई में मिली इन हीरोइनों को करोड़ों की रिंग, Katrina Kaif रह गई पीछे

Sanjay Dutt के लिए जिस पत्नी ने छोड़ा सबकुछ, उसके आखिरी वक्त में पति लड़ा रहा था किसी और से इश्क

Rati Agnihotri Birthday: बेटे के लिए 30 साल तक पति के जुल्म सहती रही Amitabh Bachchan की ये हीरोइन

पहले इस हीरोइन को धोखे में रख Shatrughan Sinha ने की किसी और से की शादी, फिर पत्नी से भी किया दगा