सार

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय 48 साल के हो गए है। उनका जन्म 22 जून को चेन्नई में हुआ था। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले विजय के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में थलापति विजय के नाम से फेमस जोसेफ विजय (Joseph Vijay) आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 22 जून 1974 को चेन्नई में हुआ था। साउथ इंडस्ट्री में बॉक्सऑफिस के बादशाह कहे जाने वाले विजय के पास रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 400 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। चेन्नाई के पॉश एरिया में उनका शानदार बंगला है। कहा जाता है कि उनका यह बंगला अंदर से काफी लग्जीरियस है और इसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद है। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने किसी पॉपुलर एक्ट्रेस या फिर किसी सेलिब्रिटी को नहीं बल्कि अपनी ही एक फैन को अपना लाइफ पार्टनर बनाया था। उनके इस कदम से लाखों लड़कियों का दिल टूट गया था। बात उनके प्रोफेशन की करें तो इस साल उनकी फिल्म बीस्ट रिलीज हुई लेकिन ये बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। 


विजय के गैराज में खड़ी है करोड़ों की कारें
विजय लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते है। उन्हें कारों को बेहद शौक है और यहीं वजह है कि उनके गैराज में एक से बढ़कर एक मॉडल की कारें खड़ी है। बता दें कि उनके पास वॉल्वो XC90, मिनी कूपर, बीएमडब्ल्यू एक्स 6, रोल्स रॉयस घोस्ट, बीएमडब्ल्यू 5, ऑडी ए8एल सहित अन्य कारें हैं। इन कारों की कीमत की बात करें तो यह करीब 15 करोड़ रुपए से ज्यादा है। 


1992 में किया था डेब्यू
विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म नालय्या थीरपू से की थी। ये फिल्म 1992 में आई थी। हालांकि, 1996 में आई फिल्म पूवे उनक्कगा से उन्हें जमकर पॉपुलैरिटी मिली। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। पिछले साल कोरोना काल में जहां सिनेमाघरों में फिल्मों को अच्छा रिसपॉन्स नहीं मिल रहा था उसी दौरान उनकी फिल्म मास्टर रिलीज हुई थी, जिसने कमाई के झंडे गाढ़ दिए थे। फिल्म ने शुरुआती दिनों में ही 200 करोड़ रुपए कमा लिए थे। 


रजनीकांत से भी ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर है विजय
आपको बता दें कि विजय ने अपनी फिल्म बीस्ट के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। कहा जाता ही इस हिसाब से उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत का भी रिकॉर्ड दिया। बता दें कि रजनीकांत ने फिल्म दरबार के लिए करीब 90 करोड़ रुपए फीस ली थी। उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो है वारीसु। इस फिल्म में उनका साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में है। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है। खबरों की मानें तो इसे जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 


फिल्म के सेट पर हुई होने वाली पत्नी से मुलाकात
एक फिल्म के शूटिंग सेट पर विजय की मुलाकात होने वाली पत्नी संगीता सूर्णलिंगम से हुई थी। जब विजय ने पहली बार संगीता को देखा तो वो उन्हें पसंद आ गई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ और सालभर संगीता, विजय के घरवालों से मिलने उनकी घर पहुंची। विजय के पापा को संगीता बेहद पसंद आई और 1999 में कपल की शादी हो गई। कपल के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। 

 

ये भी पढ़ें
जब सर्जरी ने बिगाड़ी इन 7 एक्ट्रेस की सूरत, PHOTO सामने आने पर पहचाना था मुश्किल, करियर भी हुआ बर्बाद

जब इस बाप ने ही चुराई थी अपने 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की दी थी बोलती बंद

CID के ACP प्रद्युमन को है काम की तलाश, इस एक्ट्रेस ने तो सोशल मीडिया पर लगाई थी रोल की गुहार

Unseen Photo: एक फ्रेम में धर्मेंद्र की फैमिली, क्या आप पहचान सकते हैं इसमें बॉबी और सनी देओल को ?

वो बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह