सार

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश और संजय दत्त की फिल्म केजीएफ 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने हिंदी वर्जन में पहले ही दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।  रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन करीब 134.50 करोड़ रुपए की कमाई है।

मुंबई. साउथ स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज के साथ हर तरफ हंगामा कर रखा है। यूं तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए बंपर कमाई कर ली थी लेकिन अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन देशभर में करीब 134.50 करोड़ रुपए की कमाई है। वहीं बात हिंदी वर्जन करें तो फिल्म ने 53 .95 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके पहले फर्स्ट डे सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर के नाम रहा है, जो 2019 में आई थी। आपको बता दें कि फिल्म को देशभर से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। आपको बता दें कि फिल्म में यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन भी लीड रोल में है। 


ऐसी रही KGF 2 की पहले दिन की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट फिल्म केजीएफ 2 की पहले की कमाई की जानकारी दी है। उनके हिसाब से फिल्म ने गदर मचा रखा है। उनकी मानें तो फिल्म ने पहले हिंदी वर्जन में 53.95 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बाहुबली 2 और आरआरआर सहित बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म तक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें कि केजीएफ चैप्टर ने पहले दिन 44.09 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके दूसरे पार्ट को देखते हुए अब फैन्स इसके तीसरे पार्ट का इंतजार करने लगे है। 


वीकेंड पर हो सकती है जबरजस्त कमाई
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ 2 को हिंदी के साथ ही मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है। सभी भाषाओं में फिल्म को शानदार रिसपॉन्स मिला। वहीं, आंकड़े देखकर ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म वीकेंड पर धमाकेदार कमाई कर सकती है। आपको बता दें कि फिल्म को दुनियाभर में करीब 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया। इसमें हिंदी वर्जन को 4400 स्क्रीन मिले। इसके अलावा साउथ में ये फिल्म 2600 स्क्रीन पर रिलीज की गई। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को विदेशों में हिंदी वर्जन में 1100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया वहीं अन्य भाषाओं में फिल्म को 2900 स्क्रीन पर दिखाया गया। 


- आपको बता दें कि यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 के बाद फैन्स लंबे समय से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाला गया। आखिरकार फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, थ्रिलर, रोमांच और सस्पेंस देखने को मिल रहा है। खबरों की मानें तो फिल्म का क्लाइमैक्स रोंगटे खड़े कर देने वाला है। 

 

ये भी पढ़ें
KGF 2 का धमाका: दुनियाभर की इतनी स्क्रीन पर रिलीज हुई Yash की मूवी, पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

Box Office Prediction: KGF 2 हिंदी वर्जन में फर्स्ट डे कमा सकती है इतने करोड़, रिलीज से पहले बनाया ये रिकॉर्ड