सार

जिस फिल्म यानी KGF 2 का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे औव गुरुवार यानी 14 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में यश और संजय दत्त के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

मुंबई. सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) गुरुवार यानी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। आपको बता दें कि इस फिल्म को दुनियाभर में करीब 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। वहीं, हिंदी बेल्ट में इस फिल्म को 4400 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। कोरोना महामारी के बाद ये एक ऐसी फिल्म है, जिसे इतनी ज्यादा स्क्रीन मिली। केजीएफ 2 को देखने सिनेमाघरों में सुबह से ही भीड़ देखी गई। सुबह का शो हाउसफुल गया। बता दें कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की वजह से कुछ दिनों तक इसके करीब सभी शो हाउसफुल जाएंगे। फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकले दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। रिपोर्ट्स की मानें तो कई जगह पटाखे चलाकर जश्न तक मनाया गया। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म और दर्शकों का क्रेज देखते हुए ये पहले दिन हिंदी बेल्ट में करीब 35 से 40 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।


कुछ ऐसी केजीएफ 2 की कहानी
आपको बता दें कि 2018 में आई फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 की कहानी जहां खत्म हुई थी केजीएफ 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है। फिल्म में यश रॉकी का किरदार निभा रहे हैं, जो अब रॉकी भाई बन चुका है। रॉकी भाई का मकसद केजीएफ को हासिल करना है लेकिन इस बार उनकी टक्कर अधीरा से होती है। फिल्म के पहले पार्ट में अधीरा का सिर्फ नाम सुनने को मिला था लेकिन दूसरे पार्ट में अधीरा जबरदस्त एक्शन में नजर आया, जिसका किरदार संजय दत्त ने निभाया है। स्क्रीन पर संजय दत्त का लुक काफी खूंखार नजर आ रहा है। अधीरा का रॉकी का दुश्मन है। केजीएफ 2 में शुरू से लेकर अंत तक थ्रीलर, एक्शन, सस्पेंस और रोमांच से भरी पड़ी है। डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखने में कामयाब रही। हर पल यही लगा कि आगे क्या होने वाला है। इतना ही नहीं फिल्म का क्लाइमैक्स रोंगटे खड़े करने वाला है, जिसका आनंद आप सिनेमाघरों में ही ले सकते हैं।


यश-संजय दत्त की बेहतरीन अदाकारी
केजीएफ 2 में यश जहां लीड एक्टर है वहीं संजय दत्त लीड विलेन के रोल में नजर आ रहे है। फिल्म में दोनों ने ही अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। यश की जहां फैन फॉलोइंग कम नहीं है वहीं संजय दत्त की गिनती बॉलीवुड में सुपरस्टार्स में की जाती है। संजय ने जिस तरह का किरदार निभाया है, उनका वैसे रूप शायद पहली बार देखने मिला है। बता दें कि इसके पहले भी संजय कुछ फिल्मों में विलेन का रोल प्ले कर चुके है। 


- बता दें कि केजीएफ चैप्टर 1 के बाद दर्शक लंबे समय से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। जब से फिल्म की रिलीज डेट घोषित की गई तभी से फैन्स में इसका क्रेज देखा जा रहा है। खबरों की मानें तो फिल्म देखने पहुंचे कुछ फैन्स तो सिनेमाघरों में इतने ज्यादा उत्साहित हो गए कि अंदर ही पटाखे चलाकर डांस करने लगे। 

 

ये भी पढ़ें
KGF 2 का धमाका: दुनियाभर की इतनी स्क्रीन पर रिलीज हुई Yash की मूवी, पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

Box Office Prediction: KGF 2 हिंदी वर्जन में फर्स्ट डे कमा सकती है इतने करोड़, रिलीज से पहले बनाया ये रिकॉर्ड