सार

नागार्जुन दो बार शादी कर चुके हैं। उनकी पहली शादी लक्ष्मी दग्गीबत्ती से साल 1984 में की थी। हालांकि, 1990 में दोनों का तलाक हो गया था।

मुंबई. साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने गुरुवार को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 29 अगस्त, 1959 को चेन्नई में हुआ था। नागार्जुन 60 साल की उम्र में भी काफी फिट दिखते हैं। वे साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम

नागार्जुन ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 1967 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तेलुगु फिल्म से की थी, जिसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी में जबरदस्त ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। 'क्रिमिनल', 'खुदा गवाह', 'शिवा' और 'जख्म' कुछ ऐसी हिंदी फिल्में रहीं जिनमें उनकी भूमिका को खूब सराहा गया। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'शिवा' (1990) अपना सफर शुरू किया था। 

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम

नागार्जुन और 90 के दशक की हिंदी सिनेमा का जाना माना चेहरा तब्बू के साथ इनके अफेयर के चर्चे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों का रिश्ता करीब 15 साल तक चला। हालांकि दोनों की शादी नहीं हो सकी क्योंकि एक्टर पहले से ही शादीशुदा थे। वे अपनी शादी को तोड़ना नहीं चाहते थे। इसके बाद  दोनों ने 2012 में एक-दूसरे से दूरियां बना ली थी। लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की।

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम

बता दें, नागार्जुन दो बार शादी कर चुके हैं। उनकी पहली शादी लक्ष्मी दग्गीबत्ती से साल 1984 में की थी। हालांकि, 1990 में दोनों का तलाक हो गया था। इनका एक बेटा था, जिसका नाम नागा चैतन्य है। नागा चैतन्य भी साउथ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर हैं। उनकी शादी सामंथा अक्कीनेनी से हुई है। लक्ष्मी दग्गीबत्ती को तलाक देने के बाद नागार्जुन ने अमला से 1992 में शादी की। इनका एक बेटा अखिल अक्किनेनी है। अखिल भी साउथ की फिल्मों में एक्टिंग करते हैं।

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम

नागार्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स में करीब 40 करोड़ रुपए की कीमत के बंगले के मालिक भी हैं। साथ ही वो अन्नपूर्णा स्टूडियो प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं। इसके अलावा वे अन्नपूर्णा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फिल्म एंड मीडिया, हैदराबाद के प्रेसिडेंट हैं। NNN रियलिटी इंटरप्राइजेज के फाउंडिंग पार्टनर भी हैं।

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम