सार
सुपरस्टार थलापति विजय और अजित कुमार की फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दोनों की फिल्म वारिसु और थुनिवु 11 जनवरी को रिलीज हो रही है। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो विजय की फिल्म ने रिलीज से पहले रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडस्ट्री के 2 सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) और अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्में वरिसु (Varisu) और थुनिवु (Thunivu) एक ही दिन यानी 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दोनों के ही फैन्स इन फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय की फिल्म ने रिलीज से पहले रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स के हिसाब से वरिसु ने 300 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस रिलीज से पहले ही कर लिया है। कमाई के आंकड़ों की बात करें तो फिल्म के तमिलनाडु अधिकार करीब 70 करोड़ रुपए में बिके हैं, जोकि विजय की फिल्मों के लिए हमेशा महत्वपूर्ण होते है। इसी तरह चेंगलपेट, कोयंबटूर, उत्तरी अर्काट और दक्षिण अर्काट एरिया के राइट्स रेड जाइंट मूवीज द्वारा सेवन स्क्रीन स्टूडियो से 8 फीसदी कमीशन पर लिए गए हैं।
केरल में विजय की स्ट्रॉन्ग फैन फॉलोइंग
आपको बता दें कि थलापति विजय की केरल में काफी स्ट्रॉन्ग फैन फॉलोइंग हैं। यहां के अधिकार 6.5 करोड़ रुपए बेचे गए है, जबकि कर्नाटक के फिल्म राइट्स 8 करोड़ में बिके हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगा, जहां दिल राजू खुद फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं, के अधिकार 18 करोड़ रुपए में गए हैं। ओवरसीज राइट्स भी हमेशा प्री-रिलीज बिजनेस का एक हिस्सा होते हैं और वारिसु ने इससे 32 करोड़ रुपए कमाए है। वारिसु के हिंदी वाले अधिकार 34 करोड़ रुपए में बेचे गए और टी-सीरीज ने 10 करोड़ में फिल्म के ऑडियो राइट्स भी हासिल किए।
- वारिसु के ओटीटी अधिकार अमेजन प्राइम के पास है और इसके लिए 75 करोड़ की मोटी रकम अदा की गई है। सन टीवी आधिकारिक सेटेलाइट पार्टनर है और कंपनी ने कथित तौर पर इसके लिए 57 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
-बात अजित कुमार की फिल्म थुनिवु के राइट्स की करें तो कहा जा रहा है तमिलनाडु के थिएट्रिकल राइट्स रेड जाइंट मूवीज को सीधे 60 करोड़ में बेचे गए। वहीं, केरल के अधिकार 2.5 करोड़ और कर्नाटक के 3.6 करोड़ में गए। हिंदी राइट्स 25 करोड़ और म्यूजिक राइट्स 2 करोड़ में बेचे गए। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राइट्स 1.5 करोड़ में बेचे गए हैं। डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स द्वारा 65 करोड़ में और सेटेटाइट राइट्स कलैगनार टीवी द्वारा 20 करोड़ में हासिल किए गए हैं। लायका ने इसके ओवरसीज राइट्स 14 करोड़ में खरीदे हैं।
ये भी पढ़ें
आखिर क्यों अब किसी भी TV शो में काम नहीं करना चाहते भाबीजी घर पर हैं के तिवारी जी, चौंका देगी वजह
सोमी अली ने फिर बताई सलमान खान की घिनौनी करतूत, खोले ऐसे राज सुनकर कांप जाए कोई भी
PHOTOS: कहर बरपा रहा नम्रता मल्ला का SEXY लुक, गोल्डन गर्ल का कातिलाना अंदाज देख फैन्स ने की डिमांड
BOX OFFICE पर बॉलीवुड के 5 साल, 2019 में कमाए 4300 Cr, 2022 नहीं रहा फिसड्डी, चौंका देगा आंकड़ा
गलत फैसला और दीपिका पादुकोण के हाथ से चली गई 7 हिट फिल्में, 2 तो सलमान खान के कारण खुद छोड़ी