सार
Commonwealth games 2022: गुरुवार 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में हम आपको बताते हैं भारत के मैच कब कहां और कैसे होंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय एथलीट कॉमनवेल्थ 2022 में परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार राष्ट्रमंडल खेल इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें भारत के 213 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। नीरज चोपड़ा ग्रॉइन इंजरी की वजह से और ऐश्वर्या बाबू डोप टेस्ट की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पा रही हैं। ऐसे में 213 खिलाड़ी भारत को मेडल जिताने की रेस में निकल पड़े हैं। आइए आपको बताते हैं कॉमनवेल्थ गेम्स का इतिहास और इस बार भारत के मैच कब, कहां और कैसे होंगे और अगर आप इन्हें कहां देख सकते हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स का इतिहास
कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 1930 में कनाडा के हैमिल्टन शहर से हुई थी। वहीं, भारत में इन खेलों में 1934 में पहली बार हिस्सा लिया था। तब इसे ब्रिटिश एंपायर गेम्स के नाम से जाना जाता था। इस बार इस टूर्नामेंट में 72 देशों के 4500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 19 खेल खेले जाएंगे और खिलाड़ी 283 मेडल जीत सकते हैं। बता दें कि इस बार 24 साल के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की एंट्री भी हुई है। जिसमें पहली बार इंडियन वुमन क्रिकेट टीम खेलती नजर आएगी। कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हर 4 साल में एक बार होता है।
कहां देखें कॉमनवेल्थ गेम्स
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी स्पोर्ट्स पर की जाएगी। इसके अलावा दर्शक इससे सोनी लिव एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इसका उद्घाटन समारोह 29 जुलाई शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात 3:00 बजे से शुरू होगा।
इंडियन एथलीट्स के होने वाले मैच
एथलेटिक्स
30 जुलाई
नितेंद्र रावत- मैराथन
2 अगस्त
अविनाश साबले- 300 मीटर स्टीपलचेज
मुरली शंकर- लॉन्ग जंप
मोहम्मद -लॉन्ग जंप
ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल (महिला)
मनप्रीत कौर- शॉटपुट (महिला)
नवजीत कौर ढिल्लों- डिस्कस (महिला)
5 अगस्त
- अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल और एल्धोस पॉल- ट्रिपल (पुरुष)
- डीपी मनु और रोहित यादव- भाला फेंक (पुरुष)
- संदीप कुमार और अमित खत्री- 10 किलोमीटर दौड़ वॉक (पुरुष)
- एन्सी सोजन- लॉन्ग जंप (महिला)
- अन्नु रानी और शिल्पा रानी- भाला फेंक (महिला)
- मंजू बाला सिंह और सरिता रोमित सिंह- हैमर थ्रो (महिला)
6 अगस्त
- अमोज जैकब, नूह निर्मल टॉम, आरोकिया राजी,व मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडे और राजेश रमेश- 4x400 मीटर रिले रेस (पुरुष)
- भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी- 10 किलोमीटर दौड़ वॉक (महिला)
- हिमा दास, दुती चंद, सरबनी नंदा जिलाना और एनएस सिमी में 4x100 मीटर रिले रेस (महिला)
मुक्केबाजी
30 जुलाई 2022
अमित पंघाल- 51 किलोग्राम (पुरुष)
मोहम्मद हुसामुद्दीन- 57 किलोग्राम (पुरुष)
शिव थापा- 63.5 किलोग्राम (पुरुष)
रोहित टोकस- 67 किलोग्राम (पुरुष)
सुमित कुंडू- 75 किलोग्राम (पुरुष)
आशीष चौधरी- 80 किलोग्राम (पुरुष)
संजीत कुमार- 92 किलोग्राम (पुरुष)
सागर अहलावत- 92+ किलोग्राम (पुरुष)
नीतू घणघस- 48 किलोग्राम (महिला)
निकहत जरीन- 50 किलोग्राम महिला (महिला)
जैस्मीन लैंबोरिया- 60 किलोग्राम (महिला)
लवलीना बोरगोहेन 70 किलोग्राम (महिला)
बैडमिंटन
29 जुलाई
अश्विनी पोनप्पा और बी सुमित रेडी- मिश्रित युगल
3 अगस्त
पीवी सिंधु- महिला एकल
आकर्षी कश्यप- महिला एकल
लक्ष्य सेन- पुरुष एकल
किदांबी श्रीकांत- पुरुष एकल
4 अगस्त
ट्रीसा जॉली- महिला युगल
गायत्री गोपीचंद- महिला युगल
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी- पुरुष युगल
चिराग शेट्टी- पुरुष युगल
महिला क्रिकेट
29 जुलाई
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
31 जुलाई
भारत बनाम पाकिस्तान
3 अगस्त
भारत बनाम बारबाडोस
6 अगस्त
सेमी फाइनल
7 अगस्त
फाइनल और ब्रॉन्ज मेडल
पुरुष हॉकी
31 जुलाई
भारत बनाम घाना
1 अगस्त
भारत बनाम इंग्लैंड
3 अगस्त
भारत बनाम कनाडा
4 अगस्त
भारत बनाम वेल्स
महिला हॉकी
29 जुलाई
भारत बनाम घाना
30 जुलाई
भारत बनाम वेल्स
2 अगस्त
भारत बनाम इंग्लैंड
3 अगस्त
भारत बनाम कनाडा
पुरुष टेबल टेनिस
29 जुलाई- राउंड-1, राउंड-2 के मुकाबले
30 जुलाई- राउंड 3 मुकाबले
31 जुलाई- क्वार्टर फाइनल
1 अगस्त- सेमी फाइनल
2 अगस्त- फाइनल
महिला टेबल टेनिस
29 जुलाई- राउंड-1, राउंड-2 के मुकाबले
30 जुलाई- राउंड 3
30 जुलाई- क्वार्टर फाइनल मुकाबले
31 जुलाई- सेमीफाइनल मुकाबले
1 अगस्त- फाइनल मुकाबले
वेट लिफ्टिंग
30 जुलाई
मीराबाई चानू 55 किलोग्राम (महिला)
संकेत महादेव और ऋषिकांत सिंह- 55 किलोग्राम (पुरुष)
31 जुलाई
बिंद्यारानी देवी- 59 किलोग्राम (महिला)
जेरेमी लालरिनुंगा- 67 किलोग्राम (पुरुष)
अचिंता शुली- 73 किलोग्राम (पुरुष)
1 अगस्त
पोपी हजारिका- 64 किलोग्राम (महिला)
अजय सिंह- 81 किलोग्राम (पुरुष)
2 अगस्त
उषा कुमारी 87 किलोग्राम (महिला)
पूर्णिमा पांडे-87+ किलोग्राम (महिला)
विकास ठाकुर, वेंकट राहुल 96 किलोग्राम (पुरुष)
कुश्ती
5 अगस्त
बजरंग पूनिया- 65 किलोग्राम (पुरुष)
दीपक पुनिया- 86 किलोग्राम (पुरुष)
मोहित ग्रेवाल- 125 किलोग्राम (पुरुष)
अंशु मलिक- 67 किलोग्राम (महिला)
साक्षी मलिक- 62 किलोग्राम (महिला)
दिव्या काकरान- 68 किलोग्राम (महिला)
6 अगस्त रवि दहिया- 57 किलोग्राम (पुरुष)
नवीन- 74 किलोग्राम (पुरुष)
दीपक- 97 किलोग्राम (पुरुष)
पूजा गहलोत- 50 किलोग्राम (महिला)
विनेश फोगाट- 53 किलोग्राम (महिला)
पूजा सिहाग- 76 किलोग्राम (महिला)
ये भी देखें : पंत और DK के साथ त्रिनिदाद पहुंचे रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे टी-20 इंटरनेशनल
साइना से लेकर मैरी कॉम तक ये 10 एथलीट्स नहीं ले पा रहे कॉमनवेल्थ खेलों में भाग