- Home
- Sports
- Cricket
- अभिषेक शर्मा vs ईशान किशन: संपत्ति के मामले में कौन किसपर भारी? दोनों जीते हैं लग्जरी लाइफ
अभिषेक शर्मा vs ईशान किशन: संपत्ति के मामले में कौन किसपर भारी? दोनों जीते हैं लग्जरी लाइफ
Abhishek Sharma vs Ishan Kishan Net Worth: टीम इंडिया के दो स्टार युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ईशान किशन इस समय विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से जलवा बिखेर रहे हैं। दोनों कमाई के मामले में भी काफी आगे निकल चुके हैं और लग्जरी लाइफ जीते हैं।

अभिषेक और ईशान का जलवा
क्रिकेट के मैदान पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज बन चुके अभिषेक शर्मा और ईशान किशन का जलवा विश्व क्रिकेट में बरकरार है। इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज चल रही है, जिसके दूसरे मुकाबले में ईशान ने बल्ले से धमाल मचा दिया। वहीं, पहले मैच में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। दोनों 200+ की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हैं।
कमाई में दोनों बॉस
अभिषेक शर्मा और ईशान किशन कमाई के मामले में भी बॉस बन चुके हैं। दोनों लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं। ईशान और अभिषेक के शौक भी काफी अलग हैं। लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन, आलीशान घर, करोड़ों की संपत्ति और स्टाइल में किसी हीरो से कम नहीं हैं। क्रिकेट से लेकर बड़े से बड़े ब्रांड्स के जरिए मोटी रकम कमाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। टॉप क्लास की कंपनियां ईशान और अभिषेक के साथ मिलकर विज्ञापन का काम करती हैं।
अभिषेक शर्मा की संपत्ति
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की कुल नेटवर्थ 12 से 14 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है। IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। अब तक वह इस लीग से 35.7 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है। यहां से वो मोटी रकम कमाते हैं। बीसीसीआई से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सी ग्रेड का हिस्सा हैं, जिसके लिए सालाना 1 करोड़ रुपए मिलते हैं। अमृतसर के पॉश इलाके में उनका आलीशान घर है।
ईशान किशन की संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाएं हाथ के विकेटकीपर व बल्लेबाज ईशान किशन की कुल नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। साल 2022 से 2024 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, जहां से उन्होंने 15.25 करोड़ रुपए की कमाई की। उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है। इस युवा क्रिकेटर ने कई भारतीय और इंटरनेशनल ब्रांड के साथ करार कर रखी है।
ईशान पहनते हैं लाखों की घड़ी
ईशान किशन के पास 23 लाख रुपए की रोलेक्स डे डेट खड़ी है। इसके अलावा उनके पास एक जेनिथ डेफ़ी स्काईलाइन घड़ी है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जाती है। वो शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं। उनके गैराज में लग्जरी कारों का जखीरा है जिसमें BMW 5 सीरीज, मर्सिडीज बेंज सी क्लास और फोर्ड मस्टैंग शामिल हैं। इन कारों की कीमत काफी हाई है।