Ajinkya Rahane on Ajit Agarkar: अजिंक्य रहाणे ने BCCI सिलेक्टर पर निशाना साधा और कहा कि सिर्फ उम्र नहीं बल्कि खिलाड़ी की फिटनेस और एक्सपीरियंस को ध्यान में रखना चाहिए। उनका कहना है कि वो अभी भी भारतीय टीम में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Ajinkya Rahane BCCI Controversy: भारतीय टीम के एक्सपीरियंस बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर अपने बल्ले से शानदार परफॉर्मेंस दी। रविवार को उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 159 रनों की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई सिलेक्टर अजीत अगरकर पर भी निशाना साधा और कहा कि इतने अनुभव के बाद भी उन्हें मौका नहीं दिया गया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की टेस्ट टीम से बाहर करने का फैसला गलत था। बता दें की अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए 303 गेंद में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 159 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 406 रनों तक पहुंचाने के लिए अहम भूमिका निभाई।

बीसीसीआई सिलेक्टर को लेकर क्या बोले अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने कहा की उम्र तो सिर्फ एक नंबर है। अगर कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और फिट है, तो उसे सिर्फ उम्र के कारण बाहर नहीं करना चाहिए। सिलेक्टर्स को खिलाड़ियों के एक्सपीरियंस और डेडिकेशन को भी देखना चाहिए। बता दें कि 37 साल के अजिंक्य रहाणे 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस समय विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर थे और रहाणे ने टीम की कप्तानी करते हुए गाबा टेस्ट को 2-1 से जिताया था। उस जीत को आज भी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीतों में गिना जाता है।

और पढ़ें- अजीत अगरकर ने बताया- क्यों नहीं चुने गए करुण नायर?

बिना बताए रहाणे को किया टीम से बाहर

अजिंक्य रहाणे ने ये भी बताया कि इतना क्रिकेट खेलने के बाद भी जब अनुभवी खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जाता है, तो थोड़ा अजीब लगता है। मैं अभी फिट हूं, अच्छा खेल रहा हूं। मुझे लगता है कि टीम को ऑस्ट्रेलिया में मेरे अनुभव की जरूरत थी। उन्होंने ये भी कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए उन्हें टीम से बाहर किया, तो बीसीसीआई की ओर से उन्हें कोई जानकारी या कारण भी नहीं बताया गया। बता दें कि 2024-25 टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रही। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहला टेस्ट जीता, लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैच में उसे हार मिली और सीरीज को 1-3 से भारत ने गंवा दिया।

ये भी पढ़ें- India vs Australia T20 Series 2025: जानिए कब और कहां होंगे पांचों मुकाबले

तीन क्रिकेटरों ने इस साल किया टेस्ट को अलविदा 

बता दें कि अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अजिंक्य रहाणे की बात की जाए तो भारत के लिए उन्होंने 85 टेस्ट मैच में 5077 रन अपने नाम किए हैं। अपने क्रिकेट करियर को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अभी क्रिकेट से प्यार करता हूं, खेल का आनंद ले रहा हूं जब तक शरीर साथ दे रहा है मैं खेलता रहूंगा।