सार
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल यूं ही नहीं कहा जाता क्योंकि किसी मैच में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट में देखने को मिला है।
Ashes 2023. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे एशेज टेस्ट मैच में सुपरमैन कैच का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। पिछले मैच में जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज कैच पकड़े थे, वहीं इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी गजब कर रहे हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने मिचेल स्टार्क का जो कैच पकड़ा है, वह बहुत रेयर है। पहले तो हैरी ब्रूक इस कैच के लिए तैयार नहीं थे फिर जब दौड़े तो हवा में लहराते हुए गजब का कैच पकड़कर मिचेल स्टार्क की पारी की अंत कर दिया।
हैरी ब्रुक ने कैसे लपका शानदार कैच
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने गजब की गेंदबाजी की और उनकी उछाल लेती गेंद सबके समझ से बाहर रही। ऐसी ही एक गेंद ने मिचेल स्टार्क के बल्ले का बाहरी किनारा छू लिया और हवा में लहरा गई। इस कैच को पकड़ने के लिए विकेटकीपर और हैरी ब्रुक दोनों ने स्टार्ट लिया। हैरी को लगा कि कीपर कैच ले लेंगे और एक बार रूके भी लेकिन अचानक विकेटकीपर भी रूक से गए तो ब्रुक ने फिर तेज दौड़ लगाई और हवा में लहराकर कैच पकड़ लिया।
गेंदबाजों के नाम एशेज टेस्ट का तीसरा दिन
हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट का तीसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। इंग्लैंड के फास्ट बॉलर्स ने कंगारू टीम की दूसरी पारी को 224 रनों पर समेट दिया है। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी कहर बरपाया है। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां हैरी ब्रुक के उस कैच ने बटोरी जो मार्क वुड की गेंद पर लपका गया। इस कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
13 गेंदों पर क्रिस वोक्स ने किया कमाल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने सिर्फ 13 गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट चटकाए और कंगारू खेमे में सन्नाटा बिखेर दिया। वोक्स ने मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी को पवैलियन भेज दिया। मिचेल स्टार्क ने पारी जमाने की कोशिश की लेकिन हैरी ब्रुक ने गजब का कैच लेकर उनकी पारी का भी अंत कर दिया। स्टार्क ने 16 रनों की जुझारू पारी खेली।
यह भी पढ़ें