सार

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को निश्चित है। लेकिन जिस तरह से पाकिस्तानी खेल मंत्री ने बयान दिया है, वह इस मैच पर संशय पैदा करता है।

ODI World Cup. पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी के बयान ने वनडे विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले पर सवाल खड़े करती है। हालांकि इस मुद्दे को लेकर अभी बड़ी बैठक होनी है, उसके बाद ही कोई निर्णय होगा लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान ने फिर से पुराना राग अलापना शुरू किया है, उससे दोनों देशों में होने वाले मैचों को लेकर बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है।

पाकिस्तान के खेल मंत्री का बड़ा बयान

पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अगर भारत की टीम एशिया खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो पाकिस्तान की टीम भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप में खेलने नहीं जाएगी। ऐसे बयान पाकिस्तान की तरफ से पिछले 1 साल से लगातार दिए जा रहे हैं। अब तो पाकिस्तानी खेल मंत्री यहां तक कह दिया कि उनकी टीम वर्ल्डकप से अपना नाम वापस भी ले सकती है।

पाकिस्तान में गठित की गई है कमेटी

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत में होने वाले विश्वकप में पाकिस्तान के शामिल होने या न होने पर फैसला करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी तय करेगी कि पाकिस्तानी टीम भारत जाएगी या नहीं। भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच वनडे विश्वकप का आयोजन होना है।

कमेटी के निर्णय से खुलेगा रास्ता

पाक पीएम ने जो कमेटी बनाई है, उसमें विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, खेल मंत्र एहसान मजारी सहित कुल 11 मंत्री हैं। कमेटी के सदस्य मजारी का बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि उन्होंने साफ कहा है कि भारत न्यट्रल वेन्यू पर पाकिस्तान से मैच खेलने की डिमांड करता है तो पाकिस्तान को भी ऐसी ही मांग करनी चाहिए। यह कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री शरीफ को सौंपेगी और वहीं इस पर अंतिम फैसला लेंगे।

आईसीसी की बड़ी बैठक भी होगी

अगले सप्ताह जब यह कमेटी रिपोर्ट देगी, उसी समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन जका अशरफ साउथ अफ्रीका में आईसीसी के साथ मीटिंग करेंगे। इस अहम बैठक में बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी शामिल होंगे। जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं और इसमें एशिया कप और वर्ल्डकप को लेकर चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़ें

अगर आपको भी चाहिए विराट कोहली की तरह परफेक्ट बॉडी, तो हर दिन करें ये एक्सरसाइज