सार

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली के साथ जम्मू कश्मीर के रियासी में वैष्णोदेवी जा रही बस पर आतंकी हमले की घटना की निंदा की। ट्रेविस हेड ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है।

क्रिकेट। भारत के जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकी हमले पर देश दुनिया में आपत्ति जताई जा रही है। दुनिया भर में घटना की निंदा की जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी कश्मीर के रियासी में तीर्थ यात्रियों की बस पर आतंकी हमले को घृणित कार्य बताया है। पाक क्रिकेटर हसन अली के साथ इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इस आतंकी हमले का विरोध करते हुए दुख जताया है। 

जम्मू कश्मीर के रियासी में रविवार शाम को धार्मिक तीर्थस्थल वैष्णो देवी के लिए जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमले की घटना इंटरनेशनल न्यूज बन गई है। घटना को लेकर देश-दुनिया से आतंकवाद विरोधी बयान के साथ दुख जताया जा रहा है। घटना में 9 लोगों की मौत हुई है जबकि कई घायल हुए हैं।

पढ़ें वैष्णों देवी गए थे,लेकिन ताबूत में ट्रेन से आईं लाशें तो पूरा शहर रोया

एनआईए कर रही मामले की जांच
कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले की जांच एनआईए की टीम कर रही है। आतंकवादियों का सुराग लगाने के लिए टीम सारे पहलुओं को टटोल रही है। घटना में शामिल होने के शक के आधार पर अब तक 20 लोगों को उठाया जा चुका है। सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड का ट्वीट
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड ने जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए हमले की निंदा करते हुए अपने एक्स हैंडल पर आतंकवाद के खिलाफ पोस्ट डाला है। उन्होंने All Eyes on Vaishno Devi Attack नाम से ट्वीट कर घटना की निंदा की है।