Ban vs Afg Asia Cup 2025: अबु धाबी में खेले गए एशिया कप के नौवें मैच में बांग्लादेश ने 8 रनों से जीत दर्ज की है। एक कांटेदार मुकाबले में लिटन दास की टीम ने अफगानिस्तान को मात दे दी। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में अफगानी बल्लेबाज असफल रहे। 

BAN vs AFG Match Highlights: एशिया कप 2025 के नौवें मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रनों से हरा दिया है और टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच अबु धाबी में खेला गया यह मैच आखिरी गेंद पर गया, जिसमें काफी रोमांच देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 154 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करती हुई अफगानिस्तान की पूरी टीम 146 रनों पर ढेर हो गई। इस निर्णायक मुकाबले में बांग्ला टाइगर ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। आइए इस मैच के पूरे हाइलाइट पर नजर डालते हैं।

बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन ने खेली लाजवाब पारी

इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 52 रन तंजीद हसन ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के मारे। उनके अलावा सैफ हसन 30, तौहीद हृदोय 26, नूरूल हुसैन 12*, जाकेर अली 12*, शमीम हुसैन 11 और लिटन दास ने 9 रन बनाए।

नूर अहमद और राशिद खान ने गेंद से मचाया गदर

वहीं, अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया। एक समय ऐसा लग रहा था, कि बांग्लादेश 200+ बना लेगी, जब दोनों ओपनर ने 6 ओवर में 59 बना दिए थे। लेकिन उसके बाद स्पिनरों का जादू चला। अफगान टीम की ओर से सबसे ज्यादा राशिद खान और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि 1 विकेट अजमत उमरजई के हाथ लगी।

ये भी पढ़ें- PAK vs UAE: यूएई के खिलाफ मैच से बौखलाया पाकिस्तान, मीडिया के सामने आने से किया इनकार

155 का पीछा करते हुए ढेर हो गई अफगानिस्तान

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 35 रन रहनुल्लाह गुरबाज ने बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा अजमत उमरजई 30, राशिद खान 20, गुलबदिन नाइब 16, मोहम्मद नबी 15, नूर अहमद 14, करीम जन्नत 6, इब्राहिम जादरान 5, अल्लाह गजनफर 0, फजलक फारूकी 1* और एस अटल 0 रन बनाए।

बल्ले के बाद गेंद से भी बांग्लादेश ने किया कमाल

बल्ले के बाद गेंद से भी बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कमाल किया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने चटकाए। उनके अलावा नसुन अहमद, तस्कीन अहमद और आर हुसैन को 2-2 सफलता मिली। इस जीत के बाद सुपर 4 के लिए बांग्लादेश की उम्मीदें बरकरार हैं, जबकि अफगानिस्तान के लिए अगला मुकाबला करो या मरो वाला हो गया है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025: पाकिस्तान की जीत से पक्की होगी सुपर-4 की जगह या यूएई करेगा बड़ा उलटफेर?