Asia Cup 2025: एशिया कप के तीसरे ही दिन बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट हराकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग 143 रन बनाए थे, जिसे बांग्लादेश ने 18वें ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। 

BAN vs HKC Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हरा दिया है। पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों ने हांगकांग को 143 रनों पर रोक दिया, उसके बाद 144 रनों के लक्ष्य का पीछा बल्लेबाजों ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से कर लिया। इस हार के हांगकांग एशिया कप से बाहर होने वाली पहली टीम भी बन गई है। सिर्फ तीसरे दिन के खेल में ही एक टीम इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश ने बैटिंग और बॉलिंग अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया।

बेहद निराशाजनक रही हांगकांग की पूरी बल्लेबाजी

अबु धाबी में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम ने अच्छी नहीं शुरुआत की और दूसरे ही ओवर में अंशुमन रथ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद 30 रन टीम के हुए थे, लेकिन तभी बाबर हयात (14 रन) के रूप में बड़ा विकेट गिर गया। उसके बाद जीशान अली और एन खान ने मिलकर 46 रन जोड़े। जीशान के (30 रन) पर आउट होने के बाद मुर्तजा और एम खान ने अच्छी 46 रनों की साझेदारी की। लेकिन जैसे ही निजाकत 42 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद पूरी टीम ढह गई और इस तरह 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन बना पाई।

गेंदबाजी में बांग्लादेश ने हांगकांग के सामने दिखाया दम

बांग्लादेश की गेंदबाजी पर नजर डालें, तो तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट, तंजीम हसन शाकिब 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट और रिशाद हुसैन ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके। मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान को कोई सफलता नहीं मिली।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 All Languages: एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले कितने भाषाओं में देख सकते हैं?

लिटन दास और तौहीद हृदोय ने बांग्लादेश को दिलाई जीत

हांगकांग के सामने 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 5.4 ओवर में 47 रन पर अपना 2 विकेट गंवा चुकी थी। परवेज हुसैन इमोम 14 गेंदें 19 रन और तंजीद हसन 18 गेंदे 14 रन बनाकर आउट हो चुके थे। लेकिन, उसके बाद कप्तान लिटन दास और तौहीद हृदोय ने मिलकर बांग्लादेशी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दोबारा हांगकांग के गेंदबाजों को हावी होने नहीं दिया। दास और तौहीद ने 70 गेंदों पर 95 रनों की साझेदारी करके मैच को 17.4 ओवर में समाप्त कर दिया और अपनी टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत दिला दी। हालांकि, लिटन दास 59 रनों की लाजवाब पारी खेलकर आउट हो गए। लेकिन, तब तक मैच लगभग समाप्त हो चुका था।

बल्ले के बाद जी गेंद से भी फ्लॉप देखी हांगकांग की टीम

बल्लेबाजी की तरह हांगकांग की गेंदबाजी भी इस मुकाबले में बेहद ही साधारण रही। आयुष शुक्ला ने 3 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट और अतीक इकबाल ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा एहसान खान, ऐजाज खान, यसीम मुर्तजा और किंचित शाह का विकेट में खाता भी नहीं खुला।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ क्या बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?