Bangladesh W vs Australia W: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 17वां मुकाबला बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैदान पर पिछला मुकाबला हाई स्कोरिंग देखने को मिला था। ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। 

BAN vs AUS, Women's World Cup 2025: बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 17वां मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की है, जो अभी तक अपराजय रही है। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत की तलाश कर रही है। ऐसे में एक बड़ा और रोमांचक मैच होने की पूरी संभावना है। इसी ग्राउंड पर पिछला मैच हाई स्कोरिंग हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी।

विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया ने किया था सबसे बड़ा चेज

जिस ग्राउंड पर बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होने जा रही है, उसी पर पिछला मुकाबला हाई स्कोरिंग देखने को मिला था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए मुकाबले में 661 रन बने थे। पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम इंडिया ने 330 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1 ओवर थे 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही थी।

बांग्लादेश के लिए आसान नहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को रोकना

ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ बैटिंग लाइनअप को रोकना बांग्लादेश के गेंदबाजों के लिए आसान होने वाला नहीं है। इस टीम की कप्तान एलिसा हिली ने पिछले मैच में इसी ग्राउंड पर भारत के खिलाफ 142 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। 102 गेंदों का सामना करके 21 चौके और 3 छक्के मारे। उनके अलावा एलिस पेरी ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली। एशले गार्डनर ने भी महत्वपूर्व 47 रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा बेथ मूनी का फॉर्म लाजवाब है। ऑस्ट्रेलिया के पास 11वें नंबर के बल्लेबाज भी रन बना सकते हैं।

और पढ़ें- Women's World Cup 2025 सेमी फाइनल में पहुंचने भारतीय महिला टीम को क्या करना होगा?

बांग्लादेश के इन 3 इनफॉर्म खिलाड़ी को दिखाना होगा दम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करनी है, तो विशाखापट्टनम के मैदान पर बांग्लादेश के तीन इनफॉर्म खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पहला शोरना अख्तर हैं, जिन्होंने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 35 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली थी। दूसरा रबेया खान हैं, जो बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। तीसरा फाहिमा खातून, जो लगातार विकेट ले रही हैं।

बांग्लादेश महिला प्लेइंग 11: रुबिया हैदर, एफ हक, एस अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान, विकेटकीपर), शोभना मोस्टरी, शोरना अख्तर, एफ खातून, आर खान, ऋतु मोनी, एन ए निशि, एफ तृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया महिला प्लेइंग 11: एलिसा हिली (कप्तान/विकेटकीपर), पी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ए सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, एलाना किंग, डी ब्राउन, मेगन शुट्ट।

और पढ़ें- ICC Women’s World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया की टीम बनाम बांग्लादेश- कौन मारेगा बाजी?