सार

Sri Lanka vs Bangladesh match: सोमवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद श्रीलंका के प्लेयर्स ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी इंकार कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के खेल में हमेशा ऐसा होता है कि चाहे कोई भी टीम जीते या हारे सभी खिलाड़ी दूसरे से हाथ मिलाकर स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते हैं। लेकिन icc वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसमें मैच के दौरान की गहमागहमी मैच के बाद भी नजर आई और श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बांग्लादेशी प्लेयर से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया। दरअसल, सोमवार 6 नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए वनडे वर्ल्ड कप के 38वें मुकाबले में श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट कर दिया था, जिसके बाद खिलाड़ियों का पारा चढ़ गया और अंत में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने को भी मना कर दिया।

वायरल हुआ बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ियों का वीडियो

ट्विटर (X) पर Aaqib Khan Niazi नाम से बने पेज पर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच की एक क्लिप शेयर की गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि श्रीलंका के खिलाड़ी मैच के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर रहे हैं और कमेंट्री में भी यह बात कही जा रही है कि स्पोर्ट्समैन स्पिरिट न दिखाते हुए श्रीलंका के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से भी मना कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग श्रीलंका के खिलाड़ियों की आलोचना भी कर रहे हैं।

 

 

एंजेलो मैथ्यूज को दिया टाइम आउट

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सोमवार को दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप के मुकाबले में पहली पारी के 25 में ओवर में शाकिब अल हसन ने सदीरा समरविक्रमा को आउट किया। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज मैदान पर आए, लेकिन मैदान पर आते से ही उनके हेलमेट का बेल्ट टूट गया। इसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट बुलवाया, जिसमें 2 मिनट से ज्यादा का समय लग गया। ऐसे में शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील करते हुए एंजेलो मैथ्यूज को दोबारा पवेलियन पहुंचा दिया। ऐसे में एंजेलो मैथ्यूज बिना बैटिंग किए ही आउट हो गए। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 38वें मुकाबला की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को 280 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 41.01 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिया और तीन विकेट से यह मैच अपने नाम किया।

और पढ़ें- BAN vs SL: टाइम आउट से कैसे किसी क्रिकेटर को किया जाता है आउट, जानें एंजेलो मैथ्यूज और शाकिब अल हसन के इस विवादित मैटर के बारे में