सार
BCCI search for a new head coach for team India: बीसीसीआई ने 13 मई को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन हेड कोच के लिए अप्लाई कर सकता है, इसकी क्वालिफिकेशन क्या है और अन्य चीजें।
स्पोर्ट्स डेस्क: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ है। उन्हीं के मेंटरशिप में भारतीय टीम t20 वर्ल्ड कप 2024 खलेगी। इससे पहले उन्हीं की ट्रेनिंग में भारतीय टीम ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप अभी खोला था। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में सोमवार, 13 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने नए कोच के भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई 2024 शाम 6:00 बजे तक है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए और उनका कार्यकाल कब तक रहेगा।
कौन बन सकता है भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच
भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के लिए आवेदक की आयु 60 साल से कम होने चाहिए। उस खिलाड़ी को कम से कम 30 टेस्ट मैच और 50 वनडे मैच खेलने अनिवार्य है या फुल मेंबर टेस्ट प्लेइंग नेशन का हेड कोच कम से कम 2 साल रहा होना चाहिए या फिर किसी एसोसिएट मेंबर, आईपीएल टीम या किसी इंटरनेशनल लीग, फर्स्ट क्लास क्रिकेट टीम में कम से कम 3 साल के लिए हेड कोच होना चाहिए।
भारतीय टीम के हेड कोच का कार्यकाल और सैलरी
t20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इसके बाद नए हेड कोच की नियुक्ति 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक रहेगी। ऐसे में नए हेड कोच का कार्यकाल 3.5 साल का होगा और हेड कोच की सैलरी अनुभव के आधार पर तय की जाएगी। नए हेड कोच के ट्रेनिंग में ही भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2027 खिलेगी, यह हेड कोच तीनों फॉर्मेट के कोच होंगे।
यह पूर्व खिलाड़ी बन सकता है भारतीय टीम का नया हेड कोच
रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल द्रविड़ के बाद अगर कोई पूर्व खिलाड़ी भारतीय टीम का हेड कोच बन सकता है, तो वह वीवीएस लक्ष्मण हैं। वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अध्यक्ष भी है। एनसीए के अध्यक्ष बनने से पहले वह कुछ समय के लिए भारतीय टीम को कोच भी कर चुके हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए वह सबसे प्रबल दावेदार हैं।
और पढ़ें-IPL के Playoff में इस तरह से पहुंच सकती है RCB, जानें कैसे जिंदा है उम्मीदें, समझें पूरा समीकरण