सार

पावर प्ले में ही 86 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में ही इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था. इसमें हेड ने सैम करन द्वारा फेंके गए पांचवें ओवर में तीन छक्के और तीन चौके लगाते हुए 30 रन बटोरे.

साउथेम्प्टन: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड ने धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी, तो वहीं गेंदबाजी आक्रमण का शिकार हुए इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन. 15 रन से ट्रैविस हेड 51 रन तक पहुंचे, वह भी केवल सात गेंदों में. 23 गेंदों में 59 रन बनाने वाले ट्रैविस हेड ने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.

पावर प्ले में ही 86 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में ही इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था. इसमें हेड ने सैम करन द्वारा फेंके गए पांचवें ओवर में तीन छक्के और तीन चौके लगाते हुए 30 रन बटोरे. उस समय तक 12 गेंदों में 15 रन बना चुके हेड ने सैम करन का ओवर पूरा होने तक 18 गेंदों में 45 रन बना लिए थे. साकिब महमूद द्वारा फेंके गए छठे ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर हेड ने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.

 

यहीं नहीं रुकते हुए हेड ने इसके बाद लगातार दो बाउंड्री और लगाई और 23 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हो गए. इस साल टी20 क्रिकेट में हेड ने 181.36 के स्ट्राइक रेट से 1411 रन बनाए हैं. 2019 में आंद्रे रसेल ही इस मामले में हेड से आगे हैं. हेड ने बनाए 1411 रनों में से 1027 रन पावर प्ले में बनाए हैं, जो काबिले तारीफ है. पावर प्ले में हेड का स्ट्राइक रेट 60.4 का है और औसत 192.3 का.

 

ट्रैविस हेड की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 19.3 ओवर में 179 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 151 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से 37 रन बनाने वाले लियाम लिविंगस्टोन ही टिककर खेल सके. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 23 गेंदों में 59 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाए.