England W vs Pakistan W: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 16वां मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है। पाकिस्तान को अभी तक इस टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली है, जबकि इंग्लैंड शानदार फॉर्म में है।
ENG vs PAK, Women's World Cup 2025: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 16वां मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट में पाक टीम को अभी तक जीत नहीं मिली है, जबकि इंग्लैंड एक भी मुकाबला नहीं हारी है। ऐसे में पाकिस्तान महिला टीम के सामने एक बड़ी चुनौती रहने वाली है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद ही जरूरी है। आइए दोनों टीमों पर एक नजर डालते हैं।
क्या इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाजी को रोक पाएगी पाकिस्तान?
पाकिस्तान टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी को रोकना है, जो इस समय सबसे धाकड़ फॉर्म में है। खासकर टीम की कप्तान नट साइबर ब्रंट अच्छे फॉर्म से गुजर रही हैं और लगातार रन बना रही हैं। पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। उस मैच में 117 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को अकेले मैच में जीत दिलाई थी। ऐसे में इस खिलाड़ी को रोकना बेहद जरूरी है। उसके अलावा एमी जॉन्स भी एक गेम चेंजर साबित हो सकती हैं।
और पढे़ं- विमेंस वर्ल्ड कप 2025: प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानें भारतीय टीम किस नंबर पर?
क्रिकेट में कब शुरू हुआ नो बॉल का नियम? जानें कितनी तरह की होती है NO BALL
पाकिस्तान की ओर से सिद्रा अमीन पर होंगी नजरें
वहीं, पाकिस्तान महिला टीम की ओर से वर्तमान में उनकी सबसे अच्छी बल्लेबाज सिद्रा अमीन के ऊपर सभी की नजरें रहने वाली हैं। भारतीय महिला टीम के खिलाफ इस बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और 106 गेंद में 81 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि अमीन मुकाबला को पाकिस्तान की झोली में डाल देंगी। हालांकि, ऐसा वह करने में सफल नहीं हो पाईं। लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने सभी को प्रभावित किया। इसके अलावा उनके फॉर्म भी इस समय काफी अच्छा रहा है।
इंग्लैंड महिला प्लेइंग 11: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नट साइबर ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैंब, ऐलिस कैप्सी, चार्ली डीन,सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल।
पाकिस्तान महिला टीम प्लेइंग 11: मुनीबा अली, सदफ शमस, सीडरा अमीन, ईमान फातिमा, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), आर शमीम, एस नवाज (विकेटकीपर), डीयाना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल।
