Hardik Pandya Viral Video: क्रिसमस ईव पर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी गर्लफ्रेंड माहिका के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आए, लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो कोई सोच भी नहीं सकता।

Fan Misbehave With Hardik Pandya: जब भी कोई अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी या क्रिकेटर को कहीं देखता है, तो उनके साथ फोटो क्लिक करवाने की डिमांड करता है और ये सेलिब्रिटी उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाते हैं। लेकिन कई बार फैंस तो कई बार सेलिब्रिटी भी इससे नाराज हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ हुआ। दरअसल, क्रिसमस पर वो अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आए। जहां उन्होंने फैंस के साथ फोटो भी क्लिक करवाई, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

हार्दिक पांड्या पर बौखलाया फैन

एक्स पर @JARA_Memer नाम से बने पेज पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड माहिका के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पहले माहिका को कार में बिठाते हैं, इसके बाद फैंस के साथ सेल्फी भी लेते हैं। हालांकि, जब हार्दिक जाने लगते हैं, तो कुछ फैन लगातार और तस्वीरें लेने की जिद करते हैं। जिस पर हार्दिक कहते हैं ले तो लिया और कितना लेगा? इस बीच एक फैन हद पार करते हुए कह देता है भाड़ में जा... इस कमेंट के बावजूद हार्दिक पांड्या ने ना तो पलट कर कोई जवाब दिया, ना ही गुस्से वाला रिएक्शन दिया। वो चुपचाप वहां से चले गए। सोशल मीडिया पर उनका कोई रिएक्शन ना देना उनकी सराहना कर रहा है और फैंस का दिल जीत रहा है।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें- हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा महीने का कितना कमाती हैं?

IND vs SA: छक्के से घायल कैमरामैन को हार्दिक पांड्या ने लगाया गले, VIDEO वायरल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी धुआंधार पारी

ऑन फील्ड बात की जाए तो हार्दिक पांड्या हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज का हिस्सा थे। जहां आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद में अर्धशतक लगाया। ये T20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। इस सीरीज को भारत ने 3-1 से अपने नाम किया। अब हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भी भारतीय टीम का ओर से खेलेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की तीन पारियों में हार्दिक पांड्या ने 142 रन बनाए और 3 विकेट भी चटकाए थे।