टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी पर एक बड़ी मुसीबत आ गई है। दोनों के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट दर्ज हुई है। इसके पीछे पड़ोसी का हाथ बताया गया है। शमी की पूर्व पत्नी और बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पूर्व पत्नी हसीन जहां को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बने रहते हैं। हसीन जहां किस पोस्ट हमेशा किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती है। वह अक्सर शमी के खिलाफ उल्टे सीधे बयान देती हुई नजर आती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जो उनके लिए एक बहुत बड़ी परेशानी बन गई है। जी हां इस बार हसीन और उनकी बेटी पर एक बड़ी गजा गिरी है। दरअसल, दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है।
शमी की एक्स वाइफ और उनकी बेटी के ऊपर पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनके पड़ोसी ही हैं। उनके पड़ोस में रहने वाली दालिया खातून ने हसीन जहां के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके ऊपर हत्या की कोशिश, अपराधी साजिश और परेशान करने के आरोप लगे हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
हसीन जहां और उनकी बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उसे वीडियो में देखा जा सकता है, कि वह एक गली में किस तरह से हलचल करती हुई नजर आ रही हैं। वहां खड़ी एक औरत उनका वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर रही हैं। समय की पूर्व पत्नी भी वीडियो बना रही हैं। इस दौरान उनकी बेटी उनके साथ दिखाई देती हैं।
ये भी पढ़ें- 'डार्लिंग डॉटर', बेटी आयरा के बर्थडे पर मो. शमी ने शेयर की क्यूट तस्वीर
मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी और बेटी पर क्यों हुआ FIR?
सियासत डेली के अनुसार, यह मामला बीरभूम जिले के सुरी गांव की एक जमीन का बताया जाता है। इसके ऊपर पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना था कि मामला वार्ड नंबर 5 का है जहां शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने काम करवाना शुरू किया था। यह जमीन उनकी बेटी अरसी के नाम पर रजिस्टर है। इसी कंस्ट्रक्शन को लेकर उनके पड़ोसी ने आपत्ति जताई और इस जमीन को विवादित बताने लगे।
लंबे समय पहले शमी और हसीन जहां हो चुके हैं अलग
क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां दोनों को अलग हुए काफी समय बीत चुका है। तलाक के बाद दोनों अपन-अपनी दुनिया में मस्त हैं। दोनों की एकमात्र बेटी है, जो हसीन जहां के साथ रहती हैं। कोलकाता हाई कोर्ट ने हाल ही में अपने पूर्व पत्नी और बेटी को सालाना ₹400000 देने के लिए कहा था। हालांकि इस रकम से हसीन जहां संतुष्ट नहीं थी और उन्होंने बताया था कि कितने में उन दोनों का जीवन-यापन नहीं चल पाएगा।
ये भी पढ़ें- हसीन जहां को नहीं करनी होगी छोटी-मोटी मॉडलिंग, अब मोहम्मद शमी से हर महीने मिलेगा ₹4 लाख
