सार
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ दिन पहले वायरल हुए एक वीडियो में उनकी सेहत में गिरावट दिखाई दे रही थी.
मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद शनिवार (21 दिसंबर) देर रात उन्हें ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने विनोद कांबली के कई मेडिकल टेस्ट किए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनोद कांबली की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
कुछ दिन पहले ही विनोद कांबली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. उस वीडियो में कांबली अपने बचपन के दोस्त क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ एक मंच पर दिखाई दे रहे थे. उस समय भी विनोद कांबली की सेहत में गिरावट साफ दिखाई दे रही थी. कांबली मंच तक ठीक से चलकर नहीं आ पा रहे थे और ना ही ठीक से बोल पा रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई क्रिकेटर विनोद कांबली की मदद के लिए आगे आए थे.
1991 में कांबली ने टीम इंडिया में डेब्यू किया;
प्रतिभाशाली बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली ने 1991 में भारतीय एकदिवसीय टीम में पदार्पण किया था. इसके बाद 1993 में उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई. विनोद कांबली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की थी. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ एक हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी कांबली के नाम दर्ज है. विनोद कांबळी ने केवल 14 टेस्ट पारियां खेलकर एक हज़ार रन पूरे किए थे. लेकिन इसके बाद रास्ता भटक गए विनोद कांबळी धीरे-धीरे अपना फॉर्म भी खोते गए.
विनोद कांबली के क्रिकेट आंकड़े:
विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले और 1084 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 4 शतक और तीन अर्धशतक लगाए. भारत के लिए 104 एकदिवसीय मैच खेलने वाले कांबळी ने 2477 रन बनाए. इनमें दो शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. विनोद कांबळी ने साल 2000 में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच खेला था.