सार

टीम इंडिया के टी20 कप्तान और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कमान संभालने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। वे सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं जिसको इंस्टाग्राम पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं।

 

Hardik Pandya Instagram. हार्दिक पंड्या क्रिकेट के साथ ही सोशल मीडिया फील्ड के भी स्टार खिलाड़ी बन गए हैं। इंस्टाग्राम पर हार्दिक को फॉलो करने वालों की संख्या 2.5 करोड़ पार कर चुकी है। यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन चुके हैं। अब वे राफेल नडाल, रोजर फेडरर, मैक्स वर्टेपन और अर्लिंग हॉलैंड जैसे स्टार्स को भी पीछे छोड़ चुके हैं।

इंस्टाग्राम पर 25.1 मिलियन फॉलोवर्स

हार्दिक पंड्या के फॉलोवर्स की संख्या इंस्टाग्राम पर 25.1 मिलियन को पार चुकी है और दुनिया में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने हैं, जिन्हें इतने लोग फॉलो करते हैं। इस पर हार्दिक ने कहा कि मैं सभी प्यार करने वालों को थैंक्स कहता हूं। मेरे सभी फैंस मेरे लिए स्पेशल हैं और इस दौरान उनका जो सपोर्ट मिलता है, उसके लिए सभी को धन्यवाद। हार्दिक पंड्या अब राफेल नडाल, रोजर फेडरर, मैक्स वर्टेपन और अर्लिंग हॉलैंड जैसे स्टार्स को भी पीछे छोड़ चुके हैं। 6 मार्च को उनके फॉलोवर्स की संख्या 25 मिलियन यानि 2.5 करोड़ को पार कर गई।

 

View post on Instagram
 

 

2016 में किया इंटरनेशनल डेब्यू

हार्दिक पंड्या ने क्रिकेटर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 2016 में डेब्यू किया और अब 29 साल की उम्र में वे सीनियर टीम के शानदार खिलाड़ी बन चुके हैं। सफेद गेंद क्रिकेट में हार्दिक ने अलग मुकाम बनाया है और यही वजह है कि वे टीम इंडिया के टी20 कप्तान बनाए गए हैं। 2018 के बाद से हार्दिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं लेकिन टी20 और वनडे क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं। बीच में चोट की वजह से हार्दिक क्रिकेट मैदान से बाहर रहे लेकिन 2022 में वापसी के बाद से शानदार फार्म में हैं। 2022 में ही उन्होंने गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताया।

यह भी पढ़ें

कौन है हैले मैथ्यूज जिसने महिला आईपीएल में मचाई तबाही? भाला फेंकने वाली एथलीट कैसे बनी क्रिकेटर-6 PHOTOS