Hasin Jahan on Mohammed Shami Birthday: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने 3 सितंबर को अपना 35 वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनकी वाइफ हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, आइए देखते हैं...

Hasin Jahan Cryptic Post On Shami's Bday: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 सितंबर को अपना जन्मदिन अपने परिवार के बीच में मनाया। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी बर्थडे की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की। इस बीच उनकी वाइफ हसीन जहां ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया और ये तक लिख दिया कि वो दुश्मनों के बीच पैदा हुई है और रिश्ता भी दुश्मनों से ही हुआ। हसीन जहां के इस पोस्ट को शमी के फैंस उनके जन्मदिन से जोड़कर देख रहे है और कह रहे हैं कि शमी भाई के जन्मदिन पर तो उन्हें बख्श दो। आइए देखते हैं हसीन जहां की ये वायरल पोस्ट...

View post on Instagram

शमी के बर्थडे पर हसीन ने की पोस्ट

इंस्टाग्राम पर हसीन जहां ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा- हम तो दुश्मनों में पैदा हुए, दुश्मनों में पले-बढ़े, रिश्ता भी दुश्मनों से जुड़ा, अब दुश्मन लोग हमें डराते हैं तेरा सब कुछ बिगाड़ देंगे। इसके साथ लाफिंग इमोजी शेयर की और लिखा- दुश्मनों ने जब-जब हमारा बिगाड़ा, तब-तब हम और ज्यादा तरक्की करते गए अल्हम्दुलिल्लाह। दुश्मन भाइयों, दुश्मन बहनों, दुश्मन माताओं और चाचाओं मेरा बिगाड़ा करो और बिगाड़ा करो, ताकि हम और तरक्की करें। सोशल मीडिया पर हसीन की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि शमी भाई को तुम्हारे साथ रहकर भी सुकून नहीं था। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि शमी भाई को उनके जन्मदिन पर तो बख्श दो।

और पढ़ें- हसीन जहां से शादी पर मोहम्मद शमी का खुलासा- क्या है उन्हें पछतावा?

मां हसीन जहां की तरह बेटी भी है सोशल मीडिया स्टार, देखें आयरा जहां के वायरल 5 इंस्टा रील

View post on Instagram

मोहम्मद शमी ने परिवार संग मनाया जन्मदिन

वहीं, मोहम्मद शमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर की, जिसमें वो केक कट करते हुए अपनी अम्मी, भाई और फैमिली मेंबर्स के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए मोहम्मद शमी ने लिखा- प्यार, हंसी और आशीर्वाद से भरी एक खूबसूरत शाम परिवार के साथ। इन अनमोल पलों के लिए आभारी हूं। शमी की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। सवा दो लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और शमी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। कई फैंस उनके कम बैक की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर है। हालांकि, वो घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वो घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। दूसरी तरफ उनकी वाइफ हसीन जहां कोलकाता में अपनी बेटी के साथ रह रही हैं। कुछ समय पहले कोलकाता हाई कोर्ट ने शमी को उनकी वाइफ और बेटी को चार लाख रुपये गुजारा भत्ता हर महीने देने का आदेश सुनाया था।