सार
वनडे वर्ल्डकप 2023 में 18 अक्टूबर को क्रिकेट विश्वकप का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को हरा दिया है।
ODI World Cup 2023 NZ va AFG Updates. वनडे वर्ल्डकप 2023 में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने रहीं। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हरा दिया है। अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड की टीम ने 288 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 34.4 ओवर में 139 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से न्यूजीलैंड 149 रनों से मैच जीत लिया। अफगानिस्तान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 39 रन से ज्यादा नहीं बना सका। न्यूजीलैंड के बॉलर मिचेल सैंटनर और लॉकी फार्ग्युसन ने 3-3 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड ने बुरी शिकस्त दी है।
कैसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए। ओपनर विल यंग ने 54 और कप्तान टॉम लैथम ने 68 रनों की पारी खेली। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने शानदार 71 रन बनाकर अफगानिस्तान की बॉलिंग को बौना साबित कर दिया। इसके अलावा रचिन रविंद्र ने 32, चैपमैन 25 रनों की तेज तर्रार पारियां खेली। डेवॉन कॉनवे ने भी 20 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से ओमरजई और नवीन उल हक ने 2-2 विकेट हासिल किए।
वनडे वर्ल्डकप 2023 में इंग्लैंड को हरा चुकी हैं दोनों टीमें
अफगानिस्तान का पिछला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम के साथ हुआ था और अफगानों ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को हरा दिया। वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में यह अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर पहली जीत रही। इसे अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर भी माना जा रहा है। यही वजह है कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह मानकर चल रहे हैं कि अफगानिस्तान ने जैसे पिछले विश्व चैंपियन को हराया है, उसी तरह से रनर-अप को भी हरा सकती है। न्यूजीलैंड की बात करें चार साल पहले मिली हार का बदला किवी टीम ने पहले ही मैच में ले लिया। बीते 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को हराकर विश्वकप का आगाज किया था।
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड मुकाबले
दोनों टीमों के बीच अभी तक बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं। सिर्फ दो ही मैच यह टीमें आपस में खेल पाई हैं और दोनों ही बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। ऐसे ही आंकड़े इंग्लैंड के साथ भी थे। इंग्लैंड ने अब तक 5 मैचों में पांचों बार अफगानिस्तान को हराया था लेकिन 6ठें मैच में अफगान टीम ने बाजी पलट दी। अगर अफगानिस्तान के स्पिनर्स चल जाएं तो 2-3 बल्लेबाज अच्छा खेल जाएं तो न्यूजीलैंड को हराना मुश्किल नहीं होगा। फिलहाल पलड़ा न्यूजीलैंड का ही भारी और न्यूजीलैंड के 3-4 बल्लेबाज गजब की फॉर्म में हैं। इसलिए किसी बड़े उलटफेर की संभावना नहीं दिख रही है।
यह है न्यूजीलैंड की टीम- केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग।
यह है अफगानिस्तान की टीम- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान,इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूखी,अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।
यह भी पढ़ें
ODI World Cup 2023 SA vs NED: नीदरलैंड ने किया हैरान, साउथ अफ्रीका को हराया